ETV Bharat / state

सारण: आग में जलकर महिला की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

author img

By

Published : Oct 10, 2020, 10:52 AM IST

जिले में एक 24 वर्षीय महिला की आग में जलकर मौत हो गई. इस घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने ससुरालजनों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

woman died due to fire burned
आग में जलकर महिला की मौत

सारण: जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के पुरसैली गांव में एक महिला की आग में जलकर मौत हो गई. वहीं मृतका के परिजनों ने दहेज की मांग को लेकर ससुरालजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं इस घटना में मृतका की पहचान पुरसैली गांव की निवासी अरविंद सिंह की 24 वर्षीय पत्नी जूली देवी के रूप में की गई है.
चार साल पहले हुई थी शादी
इस घटना के मामले को लेकर मृतका के परिजनों ने बताया कि जूली की शादी चार साल पहले की गई थी. जूली का एक पुत्री भी है. जूली का पति अरविंद सिंह गुजरात राज्य के अहमदाबाद में प्राइवेट जॉब करता है. कुछ समय से जूली की मां की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी, जिससे वह अपने मायके मां से मिलने जाना चाहती थी. वहीं ससुरालजनों ने जूली को जाने से मना कर दिया. इस कारण जूली ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
आग में झुलसने के बाद महिला को इलाज के लिए इसुआपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं छपरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जूली की मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है.
दहेज की मांग न पूरी होने पर हत्या करने का आरोप
इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने ससुरालजनों पर दहेज न देने के मामले में जलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं जूली की सास और अन्य लोगों का कहना है कि खाना बनाने के दौरान जूली की जलकर मौत हो गई है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में आगे कोई भी कार्रवाई करेगी.

सारण: जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के पुरसैली गांव में एक महिला की आग में जलकर मौत हो गई. वहीं मृतका के परिजनों ने दहेज की मांग को लेकर ससुरालजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं इस घटना में मृतका की पहचान पुरसैली गांव की निवासी अरविंद सिंह की 24 वर्षीय पत्नी जूली देवी के रूप में की गई है.
चार साल पहले हुई थी शादी
इस घटना के मामले को लेकर मृतका के परिजनों ने बताया कि जूली की शादी चार साल पहले की गई थी. जूली का एक पुत्री भी है. जूली का पति अरविंद सिंह गुजरात राज्य के अहमदाबाद में प्राइवेट जॉब करता है. कुछ समय से जूली की मां की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी, जिससे वह अपने मायके मां से मिलने जाना चाहती थी. वहीं ससुरालजनों ने जूली को जाने से मना कर दिया. इस कारण जूली ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
आग में झुलसने के बाद महिला को इलाज के लिए इसुआपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं छपरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जूली की मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है.
दहेज की मांग न पूरी होने पर हत्या करने का आरोप
इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने ससुरालजनों पर दहेज न देने के मामले में जलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं जूली की सास और अन्य लोगों का कहना है कि खाना बनाने के दौरान जूली की जलकर मौत हो गई है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में आगे कोई भी कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.