छपरा: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) पूर्ण रूप से लागू है. पुलिस इसे सख्ती से लागू करवाने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. शराब के धंधेबाजों पर अंकुश लगाने के लिए ड्रोन कैमरा कारगर साबित हो रहा है. रात में आसमान से नजर व दिन में जमीन पर कार्रवाई की जा रही है. मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने सोनपुर और छपरा के सटे दियारा इलाके में छापेमारी कर देसी शराब के कई दर्जन भट्ठियों को ध्वस्त (Drone camera monitoring of illegal liquor in chhapra) किया है.
ये भी पढ़ें-ड्रोन की नजर से कैसे बचेंगे शराब माफिया? सारण में उत्पाद विभाग ने दर्जनों भट्ठियों को किया नष्ट
बालू के खेत में नकली शराब : बताया जाता है कि शराब कारोबारी सोनपुर और छपरा के सटे दियारा इलाके में शराब का उत्पाद और भंडारण कर रहे थे. सूचना के बाद जब ड्रोन कैमरे की मदद ली गई तो खेती करने वाले इलाकों में अवैध शराब के धंधेबाजों ने अपना ठिकाना बना लिया है. जिसके बाद मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने छापा मारा तो बालू के खेत से फल और सब्जियों के बदले नकली शराब निकलने लगी.
पांच सौ लीटर चुलाई शराब जब्त: उत्पाद विभाग की टीम ने 500 लीटर चुलाई शराब को भी जब्त किया. साथ ही, करीब 10 हजार लीटर अर्ध निर्मित देसी शराब को नष्ट किया गया. मौके से टीम ने शराब बनाने के उपकरण और अन्य सामानों को भी बरामद किया. इतना ही नहीं टीम ने दियारा इलाके से वाहनों के कई ट्यूब भी बरामद किए. इन ट्यूब में शराब का भंडारण किया जा रहा था. ताकि, प्रशासन और ड्रोन कैमरे की नजर से बचा जा सके.
ड्रोन कैमरे की मदद से हो रही छापेमारी: सारण उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि इलाके में जहां किसान बलुई मिट्टी में तरबूज, परवल, खरबूज, ककड़ी, खीरा की खेती करते हैं. लेकिन यहां भी शराब माफिया ने अपना ठिकाना बना लिया था और नकली शराब बनाई जा रही थी. उत्पाद विभाग के द्वारा जिले भर में बड़े पैमाने पर अवैध देसी शराब को नष्ट करने में काफी मदद मिल रही है और ड्रोन कैमरे की मदद से लगातार उत्पाद विभाग कार्रवाई कर रहा है.
ये भी पढ़ें-हेलिकॉप्टर और ड्रोन से क्या होगा..? जब शराब तस्करों में पुलिस का खौफ नहीं.. बार बार कर रहे हमला
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP