-
सचिन तेंडुलकर अपना खेत घूमने जाते हुए 😅 pic.twitter.com/hSDtrXb2wJ
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) February 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सचिन तेंडुलकर अपना खेत घूमने जाते हुए 😅 pic.twitter.com/hSDtrXb2wJ
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) February 13, 2023सचिन तेंडुलकर अपना खेत घूमने जाते हुए 😅 pic.twitter.com/hSDtrXb2wJ
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) February 13, 2023
छपरा: भारत रत्न से सम्मानित और गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर के खेल के प्रशंसक आज भी उन्हें फील्ड में देखना चाहते हैं. सचिन का हर अंदाज लोगों को खूब भाता है. लोग सचिन तेंदुलकर के इतने दीवाने हैं और उन्हें इतना पसंद करते हैं कि उनकी तरह दिखने वाला शख्स भी काफी फेमस हो गया है. दरअसल छपरा से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स दिख रहा है जो हूबहू सचिन तेंदुलकर की तरह दिखता है.
पढ़ें- Trending News: क्रिकेट के मैदान पर इस 'लौंडा चीयर लीडर' के डांस पर हिल रहा 'छपरा जिला', देखें VIDEO
छपरा में सचिन तेंदुलकर!: खेतों में वॉक करने के दौरान ये शख्स बिल्कुल सचिन की स्टाइल में चलते नजर आ रहा है. स्टेट ड्राइव शॉर्ट लगाते हुए वॉक करना और उनका मुस्कुराना सबकुछ बिल्कुल सचिन तेंदुलकर की तरह है. इस शख्स का नाम बलबीर चंद है. सचिन की तरह दिखने के कारण लोग बलबीर को भी काफी पसंद करते हैं और उनके साथ फोटो खिंचवाते हैं. बलबीर पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं और ये वायरल वीडियो छपरा का नहीं बल्कि पंजाब का है.
सचिन के डुप्लीकेट हैं बलबीर चंद: पंजाब के बलबीर चंद बिल्कुल सचिन तेंदुलकर की तरह दिखते हैं. यही कारण है कि इंस्टाग्राम में भी इनके फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. बलबीर के हर वीडियो को लोग काफी पसंद करते हैं और इसके व्यूज मिलियन में होते हैं. हालांकि कई बार बलबीर को सचिन का हमशक्ल होने की वजह से परेशानी भी हो जाती है. खासकर कोरोना काल में तो बलबीर को लोगों की भीड़ घेर लेती थी. हालांकि बलबीर को इस चेहरे का काफी फायदा भी हुआ है.
सचिन तेंदुलकर ने बनाए कई कीर्तिमान: सचिन तेंदुलकर ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में सबसे ज्यादा 49 शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 नवंबर 2009 को 175 रन की पारी के साथ एक दिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे करने वाले पहले बैट्समैन बने थे. टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रनों का कीर्तिमान भी बनाया. वर्ल्ड कप 2011 जीत के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने संन्यास ले लिया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">