सारण: छपरा शहर में पिछले कई महीनों से सड़क निर्माण का काम चल रहा है, सड़कों पर ईंट के टुकड़े गिराए गए हैं और उसे खोद दिया गया है. लेकिन इस दौरान बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ दी है. तेज बारिश के कारण शहर के चौक-चौराहों पर घुटने तक पानी भर गया है. जलजमाव के कारण सड़कों पर लंबा जाम लगा रहता है और इसमें फंसे लोग अपने तर्क के हिसाब से जिला प्रशासन को कोसते रहते हैं.
घुटने तक भरा पानी
बारिश के बाद छपरा के कई महत्वपूर्ण सड़कों पर जलजमाव हो गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. घुटने तक पानी जमा होने से लोग काफी नाराज दिख रहे हैं. बाइक से लेकर चार पहिया वाहन के चालक जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जलजमाव की समस्या हर बरसात के समय शहरवासियों को परेशान करती है. लेकिन जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण इस समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाता है.
स्थानीय लोगों में आक्रोश
लोग बताते हैं कि जलजमाव के कारण लोगों का सड़कों पर चलना दूभर हो गया है. छपरा कचहरी स्टेशन से नगरपालिका चौक तक बाइक या साइकिल से गुजरना खतरों से खेलने के समान हो गया है. नगरपालिका चौक से योगीनिया कोठी होते हुए छपरा कचहरी स्टेशन तक सड़क और नाला का निर्माण कराया जाना है, जिसके कारण सड़कों पर बने बड़े-बड़े गढ्ढे दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं.