ETV Bharat / state

Chapra Mob Lynching: मुकेश सहनी की अपील- 'शांति और सद्भाव बनाए छपरा की जनता' - ईटीवी भारत न्यूज

विकासशील इंसान पार्टी (Vikassheel Insaan Party) के चीफ मुकेश सहनी ने छपरा की घटना पर दुख जताते हुए कहा कि मैं वहीं की जनता से अपील करता हूं कि वो शांति और सद्भाव बनाए रखें. राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन अपने स्तर पर काम कर रही हैं. दोषियों को कतई नहीं बख्शा जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

वीआईपी चीफ मुकेश सहनी
वीआईपी चीफ मुकेश सहनी
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 9:09 PM IST

पटना: पूर्व मंत्री और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी (VIP Supremo Mukesh Sahni) ने छपरा में जारी तनाव को देखते हुए वहां के लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन अपने स्तर पर काम कर रही है. जो वहां हुआ है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. मंगलवार यानी 7 फरवरी को एक बयान जारी करते हुए मुकेश साहनी ने कहा कि छपरा में जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है.

ये भी पढ़ें- Chapra Crime News: मुखिया प्रतिनिधि की पिटाई से युवक की मौत, दो की हालत नाजुक

'ऐसा नहीं होना चाहिए था. अभी तक जो खबरें निकल कर सामने आ रही है, उसमें शुरुआती दौर में ऐसा महसूस हो रहा है कि अगर पुलिस प्रशासन वक्त रहते कड़े कदम को उठाते तो ऐसी नौबत नहीं आती. हालांकि प्रशासन ने अब व्यापक कदम को उठाया है. ऐसे में आम लोगों को भी धैर्य रखने की जरूरत है.' - मुकेश सहनी, अध्यक्ष, VIP

मुकेश सहनी ने छपरा की घटना पर दुख जताया : मुकेश सहनी का यह भी कहना था कि जातीय विद्वेष से किसी का भी भला नहीं हो सकता है. इससे समाज को ही क्षति होती है. ऐसे में लोगों को पुरानी बातों को भूल कर एक साथ आगे आने की जरूरत है. हालांकि मुकेश सहनी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार को इस बात पर भी विशेष ध्यान देना होगा कि आखिर कहां और कैसे प्रशासनिक चूक हुई?, जिससे यह चिंगारी आग में भड़क उठी. साथ ही वैसे अधिकारियों को भी दंडित किया जाए, जिन्होंने वक्त रहते उचित कदम को नहीं उठाया.

सारण में हुआ था बवाल : गौरतलब है कि बिहार के छपरा में मुखिया पति पर फायरिंग (Chapra Mob Lynching) मामले में युवकों की पिटाई और मौत के बाद स्थिति तनावपूर्ण होने के कारण अब वहां धारा 144 लागू की गई है. घटना के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय है. आसपास के पुलिस थानों की टीम के साथ रिजर्व पुलिस बटालियन वहां पर कैंप कर रही है. इसी बीच सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मांझी के थाना प्रभारी देवानंद कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. पुलिस की पूरे इलाके पर पैना नजर है.

पटना: पूर्व मंत्री और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी (VIP Supremo Mukesh Sahni) ने छपरा में जारी तनाव को देखते हुए वहां के लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन अपने स्तर पर काम कर रही है. जो वहां हुआ है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. मंगलवार यानी 7 फरवरी को एक बयान जारी करते हुए मुकेश साहनी ने कहा कि छपरा में जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है.

ये भी पढ़ें- Chapra Crime News: मुखिया प्रतिनिधि की पिटाई से युवक की मौत, दो की हालत नाजुक

'ऐसा नहीं होना चाहिए था. अभी तक जो खबरें निकल कर सामने आ रही है, उसमें शुरुआती दौर में ऐसा महसूस हो रहा है कि अगर पुलिस प्रशासन वक्त रहते कड़े कदम को उठाते तो ऐसी नौबत नहीं आती. हालांकि प्रशासन ने अब व्यापक कदम को उठाया है. ऐसे में आम लोगों को भी धैर्य रखने की जरूरत है.' - मुकेश सहनी, अध्यक्ष, VIP

मुकेश सहनी ने छपरा की घटना पर दुख जताया : मुकेश सहनी का यह भी कहना था कि जातीय विद्वेष से किसी का भी भला नहीं हो सकता है. इससे समाज को ही क्षति होती है. ऐसे में लोगों को पुरानी बातों को भूल कर एक साथ आगे आने की जरूरत है. हालांकि मुकेश सहनी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार को इस बात पर भी विशेष ध्यान देना होगा कि आखिर कहां और कैसे प्रशासनिक चूक हुई?, जिससे यह चिंगारी आग में भड़क उठी. साथ ही वैसे अधिकारियों को भी दंडित किया जाए, जिन्होंने वक्त रहते उचित कदम को नहीं उठाया.

सारण में हुआ था बवाल : गौरतलब है कि बिहार के छपरा में मुखिया पति पर फायरिंग (Chapra Mob Lynching) मामले में युवकों की पिटाई और मौत के बाद स्थिति तनावपूर्ण होने के कारण अब वहां धारा 144 लागू की गई है. घटना के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय है. आसपास के पुलिस थानों की टीम के साथ रिजर्व पुलिस बटालियन वहां पर कैंप कर रही है. इसी बीच सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मांझी के थाना प्रभारी देवानंद कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. पुलिस की पूरे इलाके पर पैना नजर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.