सारण: फिजिक्स ऐसा विषय है जिसे पढ़ने और पढ़ाने में शिक्षक से लेकर छात्रों तक के पसीने छूट जाते हैं. गंभीरता और मन लगाकर पढ़ने की नसीहत छात्रों को माता-पिता और बड़े बुजुर्ग देते हैं ताकि भविष्य में कुछ बेहतर कर सके. लेकिन सारण में वर्मा सर की क्लास में बच्चे हंसी ठिठोली के साथ फिजिक्स पढ़ते हैं. वर्मा सर भी फिजिक्स के मुश्किल से मुश्किल नियमों को फिल्मों के डायलॉग और गानों (teaches students through songs and dialogues in saran ) से जोड़कर आसानी से समझाते हैं. बच्चों को पढ़ाते हुए वर्मा सर का एक वीडियो सामने आया है जिसकी सभी चर्चा कर रहे हैं. क्या खासियत है इनके पढ़ाने के अनोखे अंदाज की आगे विस्तार से पढ़िए..
पढ़ें- Shaadi.com के फाउंडर हुए पटना वाले खान सर के मुरीद: अनुपम मित्तल ने कहा- मास्टर...तुस्सी कमाल हो
पढ़ाने का अनोखा तरीका: छपरा के शिक्षक एके वर्मा सर (Chapra teacher AK Varma sir), जो पढ़ाने के साथ-साथ गाना गाकर छात्रों का मनोरंजन करते हैं. यह यूट्यूब पर गाने के माध्यम से छात्रों को बहुत ही अच्छे तरीके से किसी भी फिजिक्स के चैप्टर को समझा देते हैं. एके वर्मा छपरा के एक साधारण परिवार से आते हैं. इनके पिता एक साधारण कंपाउंडर थे. वर्मा सर के चार भाई हैं और यह साधारण परिवार से आते हैं. इनकी शिक्षा दीक्षा सब छपरा में ही हुई है. हालांकि यह पटना में भी अपने कोचिंग की शुरुआत करने के लिए वहां भी एक कोचिंग में पढ़ाते थे.
वर्मा सर की क्लास को इंजॉय करते हैं बच्चे: बताया जाता है कि कुछ घटना हो जाने के कारण अब यह छपरा शहर में ही पढ़ाते हैं और छपरा शहर में कई जगह कोचिंग क्लास करते हैं. मूल रूप से यह छपरा के ही रहने वाले हैं और छपरा के काशी बाजार में इनका पैतृक आवास है. वर्मा सर ने ऑफलाइन और ऑनलाइन पढ़ाने की शुरुआत कोरोना काल के समय की थी और इसको यूट्यूब पर डाला था. इसके बाद से ही वर्मा सर काफी प्रसिद्ध हो गए हैं और इनके पढ़ाने के तरीके से छात्र बहुत ही खुश रहते हैं.
गाना भी..डायलॉग भी..पढ़ाई भी..: किसी भी फिजिक्स के चैप्टर को गाने के माध्यम से बहुत आसानी से छात्रों को समझा देते हैं. यह मूलता 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को फिजिक्स पढ़ाते हैं. वर्मा सर के अनुसार वे एक सिंगर और कलाकार भी हैं और वह मां सरस्वती से प्रेरणा लेते हुए कहते हैं कि मां सरस्वती के हाथ में भी वीणा और पुस्तक है, इसलिए वह भी अपने पढ़ाने के तरीके में गानों को सम्मिलित करते हैं.
कुछ इस अंदाज में पढ़ाते हैं वर्मा सर: दरअसल वर्मा सर बच्चों को गुरुत्वाकर्षण का नियम समझा रहे थे. उस दौरान उन्होंने पुष्पा आई हेट टियर्स और पुष्पा नाम सुनकर फ्लावर समझे क्या जैसे डायलॉग से बच्चों को खूब हंसाया. उन्होने कहा कि बंदूक निकालकर एक गोली मारने से चार घर में आग लग जाती है, वहीं पूरी कैमेस्ट्री फेल हो गयी. वहीं साउथ के हीरो ने तो गुरुत्वाकर्षण के नियम को भी फेल कर दिया है. एक मुक्का मारने पर ऊपर ही बंदा अंतरिक्ष में घूमता रहता है. उतनी देर में हीरो भूंजा खाकर, चश्मा पहनता है और बंदा अंतरिक्ष में ही नाचता रह जाता है. बच्चों को उन्होंने अनोखे अंदाज में न्यूटन का नियम समझाया. हीरो एक लात मारे तो बंदा दीवार तोड़कर आगे निकल जाए. बल की परिभाषा ही बदल गयी है. इस तरह की बातों से बच्चों को अपना चैप्टर समझ में भी आ जाता है और पढ़ाई का तनाव भी नहीं होता.
पढ़ें- बड़े भाई फौजी.. पिता रहे सेना में अफसर.. बिहार में मचे बवाल के बीच चर्चा में आए 'Khan Sir' कौन हैं?
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP