ETV Bharat / state

बीवी के सफेद बाल देखकर पति दूसरी शादी करने पहुंचा मंदिर, भनक लगते ही पुलिस ले आई पहली पत्नी - Uproar over second marriage in Chhapra

छपरा में दूसरी शादी पर बवाल हो गया. एक पति अपने बीवी का सफेद बाल देखकर भड़क गया. फिर वो दूसरी शादी रचाने के लिए मंदिर पहुंच गया. इसकी भनक जैसे ही पहली बीवी को लगी तो वो शादी रुकवाने के लिए पुलिस के साथ मंदिर पहुंच गई. फिर... आगे पढ़ें पूरी खबर

छपरा में शादी का अनोखा मामला
छपरा में शादी का अनोखा मामला
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 8:21 PM IST

सारण: शादी के दो साल बाद बीवी के सिर का सफेद बाल देखकर उसका पति भड़क गया. उसने परिवार के साथ मिलकर दूसरी शादी रचाने की ठान (second marriage in Chhapra) ली. एक दिन वो मंदिर में दूसरी लड़की के साथ फेरे लेने ही वाला था कि तभी भनक लगते ही उसकी पहली पत्नी बबिता पुलिस लेकर मंदिर में पहुंच गई. फिर क्या दोनों के बीच खूब बकझक और बहस होने लगी.

ये भी पढ़ें- नालंदा का डेंजरस इश्क: प्यार में पागल 4 बुजर्गों ने 5वें आशिक को मार डाला

इससे पहले भी घर पर पति को घर वालों ने खूब समझाया पत्नी की भी मान मनौवल की लेकिन दोनों के बीच बात नहीं बनी. पहली पत्नी का आरोप है कि उसका पति दूसरी शादी रचाने के लिए योगी बाबा मठिया के मंदिर पर पहुंचा हुआ था. जबकि उसके पति की मां का कहना है कि वो शादी करवाने के लिए नहीं बल्कि लड़की को देखने के लिए आई थे. बहू और सास के बीच मंदिर में खूब तू-तू मैं-मैं हुई.

ये पूरा मामला बनियापुर थाना क्षेत्र लौवा कला गांव का है, जहां के राजेश्वर साह के 28 वर्षीय पुत्र पंकज साह की शादी सहाजितपुर थाना क्षेत्र चक चकपीर गांव निवासी रामनरेश साह की पुत्री बबिता देवी से 2 साल पहले हुई थी. तकरीबन 6 माह तक साथ रहने के बाद अनबन होने लगी. जिसको लेकर बबिता देवी ने सहाजीतपुर थाना में एक माह पूर्व प्रताड़ना का आवेदन देकर करवाई की मांग भी की थी.

''ये लोग मुझे प्रताड़ित करते थे. मैने इसकी शिकायत सहाजीतपुर थाने में की थी. तब पुलिस ने कागज ( एक तरह का सुलहनामा) भी दिया था. आज ये शादी करने के लिए मंदिर में भी आ गए. हमें पता चला तो हम भी पहुंच गए. ये दूसरी शादी करने जा रहे थे. इनके घरवाले अब सफाई दे रहे हैं"- बबिता देवी, पंकज की पत्नी

हालांकि तब बीच में सहाजीतपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने पत्नी-पति के बीच सुलह कराया था. तभी पंकज के परिजनों ने चुपके से उसकी दूसरी शादी के लिए नगरा योगी बाबा मंदिर कराने के लिए पहुंचे थे. इस बात की भनक पहली पत्नी बबिता देवी को लग गई. पुलिस के आने की भनक मिलते ही पति मौके से फरार हो गया. वहीं इस मामले में पुलिस ने अन्य लोगों को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है.

सारण: शादी के दो साल बाद बीवी के सिर का सफेद बाल देखकर उसका पति भड़क गया. उसने परिवार के साथ मिलकर दूसरी शादी रचाने की ठान (second marriage in Chhapra) ली. एक दिन वो मंदिर में दूसरी लड़की के साथ फेरे लेने ही वाला था कि तभी भनक लगते ही उसकी पहली पत्नी बबिता पुलिस लेकर मंदिर में पहुंच गई. फिर क्या दोनों के बीच खूब बकझक और बहस होने लगी.

ये भी पढ़ें- नालंदा का डेंजरस इश्क: प्यार में पागल 4 बुजर्गों ने 5वें आशिक को मार डाला

इससे पहले भी घर पर पति को घर वालों ने खूब समझाया पत्नी की भी मान मनौवल की लेकिन दोनों के बीच बात नहीं बनी. पहली पत्नी का आरोप है कि उसका पति दूसरी शादी रचाने के लिए योगी बाबा मठिया के मंदिर पर पहुंचा हुआ था. जबकि उसके पति की मां का कहना है कि वो शादी करवाने के लिए नहीं बल्कि लड़की को देखने के लिए आई थे. बहू और सास के बीच मंदिर में खूब तू-तू मैं-मैं हुई.

ये पूरा मामला बनियापुर थाना क्षेत्र लौवा कला गांव का है, जहां के राजेश्वर साह के 28 वर्षीय पुत्र पंकज साह की शादी सहाजितपुर थाना क्षेत्र चक चकपीर गांव निवासी रामनरेश साह की पुत्री बबिता देवी से 2 साल पहले हुई थी. तकरीबन 6 माह तक साथ रहने के बाद अनबन होने लगी. जिसको लेकर बबिता देवी ने सहाजीतपुर थाना में एक माह पूर्व प्रताड़ना का आवेदन देकर करवाई की मांग भी की थी.

''ये लोग मुझे प्रताड़ित करते थे. मैने इसकी शिकायत सहाजीतपुर थाने में की थी. तब पुलिस ने कागज ( एक तरह का सुलहनामा) भी दिया था. आज ये शादी करने के लिए मंदिर में भी आ गए. हमें पता चला तो हम भी पहुंच गए. ये दूसरी शादी करने जा रहे थे. इनके घरवाले अब सफाई दे रहे हैं"- बबिता देवी, पंकज की पत्नी

हालांकि तब बीच में सहाजीतपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने पत्नी-पति के बीच सुलह कराया था. तभी पंकज के परिजनों ने चुपके से उसकी दूसरी शादी के लिए नगरा योगी बाबा मंदिर कराने के लिए पहुंचे थे. इस बात की भनक पहली पत्नी बबिता देवी को लग गई. पुलिस के आने की भनक मिलते ही पति मौके से फरार हो गया. वहीं इस मामले में पुलिस ने अन्य लोगों को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.