सारण: बिहार विधानसभा में दूसरे चरण का मतदान जारी है. इसी बीच अमनौर विधानसभा क्षेत्र के भेल्दी थाना अंतर्गत जोगनी परसा बूथ पर जमकर हंगामा देखने को मिला. दो लोगों ने कहासुनी के दौरान इंकपोर्ट को तोड़ दिया.
मतदान केंद्र पर मची अफरा-तफरी
अमनौर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर बूथ संख्या 296 और 297 में कहासुनी के बाद लोगों में अफरा तफरी मच गई. लोग डर से वोट देने नहीं जा रहे हैं.
जवान ने महिला से की बदसलूकी
वहीं, छपरा में चुनाव ड्यूटी में लगे सीआईएसएफ के जवान पर महिला से बदसलूकी की. स्थानीय लोगों ने सीआईएसएफ के जवान पर शराब के नशे में धुत होने का आरोप लगाया.
सीआईएसएफ जवान ने की मारपीट
छपरा में स्थानीय लोगों ने सीआईएसएफ जवान पर नशे की हालत में लोगों से मारपीट करने का आरोप लगाया. घटनास्थल पर पहुंचे सदर एसडीओ मामले की जांच कर रहे हैं.