ETV Bharat / state

Virasat Bachao Yatra: छपरा में कुशवाहा की विरासत बचाओ यात्रा, कहा- 'जंगलराज नहीं नया बिहार बनाना है' - Virasat Bachao Naman Yaatra

बिहार के छपरा में उपेन्द्र कुशवाहा की 'विरासत बचाओ नमन यात्रा' पहुंची. इस दौरान उन्होंने नीतीश को निशाने पर लेते हुए कहा कि हम बिहार को नया बिहार बनाना चाहते हैं और नीतीश कुमार 2005 के पहले वाला बिहार. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि वो राजनीति करते हैं तो व्यक्तिगत सुख-सुविधा के लिए नहीं बल्कि जनता की भलाई के लिए करते हैं. पढ़ें Bihar Politics-

उपेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष
उपेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 5:45 PM IST

उपेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष

सारण: बिहार के छपरा में उपेन्द्र कुशवाहा की 'विरासत बचाओ नमन यात्रा' पहुंची. उपेन्द्र कुशवाहा ने अमनौर प्रखंड के रेपुरा में नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने 2005 के पहले की सत्ता को याद दिलाते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर अब वह बिहार को जंगलराज की तरफ वापस जाने नहीं देंगे. उन्होंने जनता से अपील की कि बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाने के लिए जो काम किया गया है, उसको फिर से एक बार जनादेश के साथ आगे बढ़ाने की जरूरत है. छपरा में कार्यकर्ताओं ने उपेन्द्र कुशवाहा का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें चांदी का मुकुट भी पहनाया.



बिहार को नया बिहार बनाना है: क्योंकि बिहार को जंगलराज नहीं बल्कि नया बिहार बनाना है. इसके लिए वे लगातार काम करेंगे सभी का साथ और सहयोग की भी उन्होंने अपील की. उन्होंने कहा कि राजनीतिक व्यक्तिगत सुख सुविधाओं के लिए नहीं होती. जनता के सुख-सुविधा के लिए होती है. अगर राजनीतिक व्यक्तिगत सुख सुविधा के लिए होती है तो ऐसी राजनीति करना मेरे लिए संभव नहीं है. मैंने ऐसी राजनीति को बिना एक क्षण की देरी किए लात मारकर दूर कर दिया है. संघर्ष का रास्ता फिर से अख्तियार कर लिया है.


''आप सभी का सहयोग चाहिए. आप चाहते हैं कि बिहार में एक बार फिर जंगलराज की वापसी ना हो तो उन्हें अपना जन समर्थन दें. बिहार की जनता अब चाचा भतीजा के शासन से ऊब चुकी है.''- उपेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष

कौन हैं उपेन्द्र कुशवाहा: बता दें कि उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार की जेडीयू और विधानपरिषद की सदस्यता से इस्तीफा देकर नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाई है. इसी पार्टी के जरिए वो बिहार में विरासत बचाओ नमन यात्रा पर निकले हुए हैं. उपेन्द्र कुशवाहा इस यात्रा के जरिए अपने खोए जनाधार का वापस पाने के लिए संघर्षरत हैं.

उपेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष

सारण: बिहार के छपरा में उपेन्द्र कुशवाहा की 'विरासत बचाओ नमन यात्रा' पहुंची. उपेन्द्र कुशवाहा ने अमनौर प्रखंड के रेपुरा में नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने 2005 के पहले की सत्ता को याद दिलाते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर अब वह बिहार को जंगलराज की तरफ वापस जाने नहीं देंगे. उन्होंने जनता से अपील की कि बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाने के लिए जो काम किया गया है, उसको फिर से एक बार जनादेश के साथ आगे बढ़ाने की जरूरत है. छपरा में कार्यकर्ताओं ने उपेन्द्र कुशवाहा का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें चांदी का मुकुट भी पहनाया.



बिहार को नया बिहार बनाना है: क्योंकि बिहार को जंगलराज नहीं बल्कि नया बिहार बनाना है. इसके लिए वे लगातार काम करेंगे सभी का साथ और सहयोग की भी उन्होंने अपील की. उन्होंने कहा कि राजनीतिक व्यक्तिगत सुख सुविधाओं के लिए नहीं होती. जनता के सुख-सुविधा के लिए होती है. अगर राजनीतिक व्यक्तिगत सुख सुविधा के लिए होती है तो ऐसी राजनीति करना मेरे लिए संभव नहीं है. मैंने ऐसी राजनीति को बिना एक क्षण की देरी किए लात मारकर दूर कर दिया है. संघर्ष का रास्ता फिर से अख्तियार कर लिया है.


''आप सभी का सहयोग चाहिए. आप चाहते हैं कि बिहार में एक बार फिर जंगलराज की वापसी ना हो तो उन्हें अपना जन समर्थन दें. बिहार की जनता अब चाचा भतीजा के शासन से ऊब चुकी है.''- उपेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष

कौन हैं उपेन्द्र कुशवाहा: बता दें कि उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार की जेडीयू और विधानपरिषद की सदस्यता से इस्तीफा देकर नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाई है. इसी पार्टी के जरिए वो बिहार में विरासत बचाओ नमन यात्रा पर निकले हुए हैं. उपेन्द्र कुशवाहा इस यात्रा के जरिए अपने खोए जनाधार का वापस पाने के लिए संघर्षरत हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.