ETV Bharat / state

सारण में अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, यूपी से लाकर पटना में खपाने की थी योजना - Action of Excise Department in Saran

सारण में उत्पाद विभाग ने अवैध शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर उत्तर प्रदेश से शराब लेकर पटना जा रहे थे. पढ़ें पूरी खबर.

सारण में शराब बरामद
सारण में शराब बरामद
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 5:14 PM IST

सारण: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat elections in Bihar) को लेकर जैसे-जैसे दिन नजदीक आ रहा है. शराब माफिया (Liquor Mafia) भी बिहार में ज्यादा से ज्यादा शराब को छुपाकर लाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं पुलिस और उत्पाद विभाग भी शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सारण उत्पाद विभाग की टीम ने एक बोलेरो से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है.

ये भी पढ़ें: 1400 लीटर शराब के साथ दो तस्कर और लॉटरी के साथ 6 अभियुक्त गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक सारण उत्पाद विभाग की टीम को रविवार को गुप्त सूचना मिली कि सारण जिले में उत्तर प्रदेश के रास्ते भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप आ रही है. इसी सूचना के आधार पर सारण उत्पाद विभाग की टीम ने बनसोई चेक पोस्ट पर मौजूद टीम को सावधान किया. जहां वाहन जांच के दौरान एक बुलेरो से पुलिस ने करीब 41 कार्टन शराब बरामद किया.

शराब बरामद होने के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने शराब और वाहन को जब्त करते हुए दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम रामजी शर्मा के रूप में की गयी है. जो पटना जिले का रहने वाला है. वहीं दूसरे आरोपी की पहचान सतीश कुमार के रूप में की गयी है. जो वैशाली जिले का रहने वाला है.

पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह शराब की खेप उत्तर प्रदेश से लेकर पटना जा रहे थे. उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन से करीब 354 लीटर शराब बरामद किया. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग साढ़े चार लाख रुपये है. उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई में अशोक कुमार निरीक्षक उत्पाद, कुश कुमार अवर निरीक्षक उत्पाद, संजय कुमार चौधरी, मनीष कुमार सिपाही के अलावा सैप और होमगार्ड के जवान शामिल थे.

ये भी पढ़ें: पिकअप से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

सारण: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat elections in Bihar) को लेकर जैसे-जैसे दिन नजदीक आ रहा है. शराब माफिया (Liquor Mafia) भी बिहार में ज्यादा से ज्यादा शराब को छुपाकर लाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं पुलिस और उत्पाद विभाग भी शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सारण उत्पाद विभाग की टीम ने एक बोलेरो से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है.

ये भी पढ़ें: 1400 लीटर शराब के साथ दो तस्कर और लॉटरी के साथ 6 अभियुक्त गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक सारण उत्पाद विभाग की टीम को रविवार को गुप्त सूचना मिली कि सारण जिले में उत्तर प्रदेश के रास्ते भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप आ रही है. इसी सूचना के आधार पर सारण उत्पाद विभाग की टीम ने बनसोई चेक पोस्ट पर मौजूद टीम को सावधान किया. जहां वाहन जांच के दौरान एक बुलेरो से पुलिस ने करीब 41 कार्टन शराब बरामद किया.

शराब बरामद होने के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने शराब और वाहन को जब्त करते हुए दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम रामजी शर्मा के रूप में की गयी है. जो पटना जिले का रहने वाला है. वहीं दूसरे आरोपी की पहचान सतीश कुमार के रूप में की गयी है. जो वैशाली जिले का रहने वाला है.

पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह शराब की खेप उत्तर प्रदेश से लेकर पटना जा रहे थे. उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन से करीब 354 लीटर शराब बरामद किया. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग साढ़े चार लाख रुपये है. उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई में अशोक कुमार निरीक्षक उत्पाद, कुश कुमार अवर निरीक्षक उत्पाद, संजय कुमार चौधरी, मनीष कुमार सिपाही के अलावा सैप और होमगार्ड के जवान शामिल थे.

ये भी पढ़ें: पिकअप से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.