सारण(मांझी): 24 घंटे के अंदर दो पड़ोसियों की हार्ट अटैक से मौत हो गई. दोनों की अर्थी साथ-साथ उठी. इसे देख परिजनों के अलावा पूरा गांव रो पड़ा. दो दिनों से गांव में चूल्हे भी नहीं जले. बता दें कि गुरुवार की रात मांझी उत्तर टोला गांव निवासी व सुप्रसिद्ध समाजसेवी मदन सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई. एक दिन पहले बुधवार की रात उनके पड़ोसी तथा रिश्ते में मृतक के भतीजे हीरा सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी.
परिजनों के इंतजार में रुका था दाह संस्कार
परिजनों के इंतजार में दाह संस्कार रुका था. परिस्थिति वश दोनों की शवयात्रा साथ-साथ निकली. एक साथ निकली दो शवयात्रा देखने भारी भीड़ उमड़ पड़ी. शुक्रवार को दोनों की अर्थी साथ-साथ उठी तथा मांझी श्मसान घाट पर दाह संस्कार सम्पन्न हुआ. शवयात्रा में पूर्व मंत्री गौतम सिंह, मांझी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी जितेन्द्र सिंह तथा राणा प्रताप उर्फ डब्लू सिंह शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- केंद्र की बजट से किसानों को उम्मीद, कहा- फसल की उपज से लेकर बाजार तक की हो बेहतर व्यवस्था
बड़ी संख्या में लोग रहे उपस्थित
दोनों के दाह संस्कार के वक्त भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए. शिक्षक नेता दिनेश कुमार सिंह, पूर्व जेपीयू के पूर्व रजिस्टार आर पी बब्लू, प्रोओम प्रकाश सिंह संतोष पहलवान मौजूद थे. वहीं मुखिया धर्मेन्द्र सिंह, पंकज सिंह, पूर्व मुखिया, अख्तर अली, विजय सिंह, राहुल गुप्ता, उमाशंकर ओझा, डॉ केडी यादव, मकेश्वर सिंह, श्याम बिहारी शुक्ला, कृष्णा सिंह पहलवान, राम कृष्ण सिंह, अमरजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे.