ETV Bharat / state

Road Accident In Chapra: पोस्टमार्टम कराकर लौट रहे चौकीदार और नाती की शादी में जा रही महिला की मौत - छपरा में सड़क हादसा

सारण जिले में तीन अलग-अलग हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि कई घायल हो गये. मरने वालों में तरैया थाना का एक चौकीदार है जो पोस्टमार्टम कराकर लौट रहा था. वहीं अमनौर में एक ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में नाती की शादी में जा रही महिला की मौत हो गयी. रिविलगंज में बस ने मैजिक में ठोकर मार दी. पढ़ें, पूरी खबर.

छपरा में सड़क हादसा
छपरा में सड़क हादसा
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 9:39 PM IST

छपरा (सारण): सारण जिले के तरैया थाना के एक चौकीदार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक की पहचान पचभिंडा गांव के 57 वर्षीय शिवजी मांझी के रूप में की गई. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि चौकीदार शिवजी मांझी सर्पदंश से मौत मामले के एक युवक का छपरा से पोस्टमार्टम कराकर तरैया आया और थाने में सूचना के बाद वह अपने घर लौट रहा था.

इसे भी पढ़ेंः Accident in Saran: तेज रफ्तार ट्रक ने दो लोगों को कुचला, महिला की मौत

बाइक ने मार दी ठोकर: इसी दौरान रेफरल अस्पताल के समीप किसी अज्ञात बाइक ने उसे ठोकर मार दी. बाइक की ठोकर से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों व पुलिस कर्मियों के सहयोग से उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे गंभीर अवस्था में छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. हादसे के बाद चालक बाइक लेकर फरार हो गया.

पटना ले जाते समय मौतः छपरा सदर अस्पताल से भी चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही चौकीदार की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. इधर मौत की खबर मिलते ही चौकीदार के घर में कोहराम मचा है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

अमनौर में ट्रैक्टर की ठोकर से नानी की मौत, नाती जख्मीः अमनौर थाना क्षेत्र के नाहरमार्ग पर ट्रैक्टर ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमनौर में चल रहा है. मृतका की पहचान बिसुनपुर पिपराही गांव निवासी सकलदीप राम की पत्नी राधिका देवी के तौर पर हुई है. घायल युवक मृतका का नाती है. मढ़ौरा के टेढ़ा गांव निवासी केश्वर राम का पुत्र धर्मेंद्र कुमार है.

शादी समारोह में जा रही थी: घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि मढ़ौरा के टेढ़ा गांव में राधिका देवी के नाती का विवाह समारोह था. जिसमें शामिल होने के लिए वह जा रही थी. ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है.

रिविलगंज में बस और मैजिक में टक्करः छपरा-सिवान मुख्य मार्ग स्थित रिविलगंज थाना अंतर्गत मुकरेड़ा और मेथवलिया गांव के समीप बस ने विपरीत दिशा से आ रही मैजिक में टक्कर मार दी. हादसे में करीब 12 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. सभी का छपरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

ग्रामीणों ने बस को पकड़ लिया: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी लोग मैजिक वाहन पर सवार होकर छपरा आ रहे थे. इस बीच छपरा से सिवान जा रही बस ने मैजिक वाहन में टक्कर मार दी. जिसके बाद मैजिक पलट गई और सभी लोग घायल हो गए. वहीं दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बस को पकड़ लिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है.

छपरा (सारण): सारण जिले के तरैया थाना के एक चौकीदार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक की पहचान पचभिंडा गांव के 57 वर्षीय शिवजी मांझी के रूप में की गई. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि चौकीदार शिवजी मांझी सर्पदंश से मौत मामले के एक युवक का छपरा से पोस्टमार्टम कराकर तरैया आया और थाने में सूचना के बाद वह अपने घर लौट रहा था.

इसे भी पढ़ेंः Accident in Saran: तेज रफ्तार ट्रक ने दो लोगों को कुचला, महिला की मौत

बाइक ने मार दी ठोकर: इसी दौरान रेफरल अस्पताल के समीप किसी अज्ञात बाइक ने उसे ठोकर मार दी. बाइक की ठोकर से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों व पुलिस कर्मियों के सहयोग से उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे गंभीर अवस्था में छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. हादसे के बाद चालक बाइक लेकर फरार हो गया.

पटना ले जाते समय मौतः छपरा सदर अस्पताल से भी चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही चौकीदार की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. इधर मौत की खबर मिलते ही चौकीदार के घर में कोहराम मचा है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

अमनौर में ट्रैक्टर की ठोकर से नानी की मौत, नाती जख्मीः अमनौर थाना क्षेत्र के नाहरमार्ग पर ट्रैक्टर ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमनौर में चल रहा है. मृतका की पहचान बिसुनपुर पिपराही गांव निवासी सकलदीप राम की पत्नी राधिका देवी के तौर पर हुई है. घायल युवक मृतका का नाती है. मढ़ौरा के टेढ़ा गांव निवासी केश्वर राम का पुत्र धर्मेंद्र कुमार है.

शादी समारोह में जा रही थी: घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि मढ़ौरा के टेढ़ा गांव में राधिका देवी के नाती का विवाह समारोह था. जिसमें शामिल होने के लिए वह जा रही थी. ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है.

रिविलगंज में बस और मैजिक में टक्करः छपरा-सिवान मुख्य मार्ग स्थित रिविलगंज थाना अंतर्गत मुकरेड़ा और मेथवलिया गांव के समीप बस ने विपरीत दिशा से आ रही मैजिक में टक्कर मार दी. हादसे में करीब 12 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. सभी का छपरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

ग्रामीणों ने बस को पकड़ लिया: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी लोग मैजिक वाहन पर सवार होकर छपरा आ रहे थे. इस बीच छपरा से सिवान जा रही बस ने मैजिक वाहन में टक्कर मार दी. जिसके बाद मैजिक पलट गई और सभी लोग घायल हो गए. वहीं दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बस को पकड़ लिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.