छपराः एक बार फिर रफ्तार के कहर ने दो लोगों की जान ले ली. हाजीपुर से गाजीपुर को जोड़ने वाले फोर लेन बाइपास पर तेज रफ्तार से आ रहे दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर (Collision Of Trucks) हो गई. जिसमें दोनों ट्रकों के ड्राइवर की घटनास्थल पर मौत (Death On Spot) हो गई. ये हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथवालिया उमधा के पास हुआ.
ये भी पढ़ेंः हादसाः औरंगाबाद में पिकअप वैन पलटने से दबे मजदूर, 2 की मौत, 5 घायल
जानकारी के मुताबिक मरने वाले चालकों में एक गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के सिसई गांव निवासी राकेश यादव हैं और दूसरा मुफस्सिल थाना थाना क्षेत्र के घेघटा का रहने वाला शंकर राय हैं. बताया जाता है कि एक ट्रक पर बालू लदा हुआ था और दूसरा ट्रक खाली था. दोनों काफी तेजी से विपरीत दिशा में आ रहे थे. तभी एक चालक की गाड़ी अनियंत्रित हो गई और इसी दौरान ये बड़ा हादसा हो गया.
सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर जोगिंदर प्रसाद और सब इंस्पेक्टर नीरज मिश्रा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. इंजन में फंसे दोनों चालकों के शव को किसी तरह गाड़ी से निकाला गया.
इसे भी पढ़ें- समस्तीपुर में कार ने भीड़ को रौंदा, एक छात्रा की मौके पर मौत, कई घायल
उसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद काफी देर तक फोरलेन पर जाम की स्थिति बनी हुई थी. बाद में भारी मशक्कत के बाद यहां यातायात सामान्य हो पाया. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम छुड़वाया.