ETV Bharat / state

सारण: मरीज की मौत के बाद अस्पताल में तोड़फोड़ और हंगामा, 2 डॉक्टरों की जमकर पिटाई - निजी अस्पताल

घटना के विरोध में भाषा ने जिले के सभी डॉक्टरों से काम को ठप करने का आव्हान किया है. जिसके बाद अस्पताल में ओपीडी सेवा को बंद कर दिया गया. जिस वजह से सैकड़ों मरीज बैरंग वापस लौट गए.

मरीज की मौत के बाद अस्पताल में तोड़फोड़
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 11:02 PM IST

सारण: जिले के बनियापुर रेफरल अस्पताल में मरीज की मौत से नाराज परिजनों ने जमकर तांडव मचाया. उग्र लोगों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप में न सिर्फ उनकी पिटाई की, बल्कि अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ भी की. इस घटना में अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एपी गुप्ता के पैर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद अस्पताल परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

बनियापुर रेफरल अस्पताल, सारण
बनियापुर रेफरल अस्पताल, सारण

'40-50 की संख्या में आए थे लोग'
घटना के संबंध में घायल डॉ.एपी गुप्ता ने बताया कि पिछले दिन अस्पताल में 60 वर्षीय कलाम हुसैन को भर्ती कराया गया. उनका इलाज पहले किसी निजी अस्पताल में चल रहा था. जैसे ही डॉक्टर मरीज के इलाज के लिए बाहर निकले लोगों ने पिटाई शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि 40-50 की संख्या में स्थानीय लोग आए हुए थे.

घायल डॉ. एपी गुप्ता
घायल डॉ. एपी गुप्ता

ये भी पढ़ें- पूर्णिया : यात्रियों से भरी एसी बस में लगी भीषण आग, कटिहार से जा रही थी पटना

ओपीडी सेवा हुई ठप
इधर, घटना के विरोध में भाषा ने जिले के सभी डॉक्टरों से काम को ठप करने का आव्हान किया है. जिसके बाद अस्पताल में ओपीडी सेवा को बंद कर दिया गया. जिस वजह से सैकड़ों मरीज बैरंग वापस लौट गए.

मरीज की मौत के अस्पताल में तैनात डॉक्टरों की पिटाई

सीसीटीवी में दिख रहे हैं आरोपी
गौरतलब है कि पूरी घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज में साफ तौर पर डॉक्टरों की पिटाई को देखा जा सकता है. हालांकि घटना के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. घटना के विरोध में जिले के सभी डॉक्टरों ने एक स्वर में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

सारण: जिले के बनियापुर रेफरल अस्पताल में मरीज की मौत से नाराज परिजनों ने जमकर तांडव मचाया. उग्र लोगों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप में न सिर्फ उनकी पिटाई की, बल्कि अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ भी की. इस घटना में अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एपी गुप्ता के पैर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद अस्पताल परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

बनियापुर रेफरल अस्पताल, सारण
बनियापुर रेफरल अस्पताल, सारण

'40-50 की संख्या में आए थे लोग'
घटना के संबंध में घायल डॉ.एपी गुप्ता ने बताया कि पिछले दिन अस्पताल में 60 वर्षीय कलाम हुसैन को भर्ती कराया गया. उनका इलाज पहले किसी निजी अस्पताल में चल रहा था. जैसे ही डॉक्टर मरीज के इलाज के लिए बाहर निकले लोगों ने पिटाई शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि 40-50 की संख्या में स्थानीय लोग आए हुए थे.

घायल डॉ. एपी गुप्ता
घायल डॉ. एपी गुप्ता

ये भी पढ़ें- पूर्णिया : यात्रियों से भरी एसी बस में लगी भीषण आग, कटिहार से जा रही थी पटना

ओपीडी सेवा हुई ठप
इधर, घटना के विरोध में भाषा ने जिले के सभी डॉक्टरों से काम को ठप करने का आव्हान किया है. जिसके बाद अस्पताल में ओपीडी सेवा को बंद कर दिया गया. जिस वजह से सैकड़ों मरीज बैरंग वापस लौट गए.

मरीज की मौत के अस्पताल में तैनात डॉक्टरों की पिटाई

सीसीटीवी में दिख रहे हैं आरोपी
गौरतलब है कि पूरी घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज में साफ तौर पर डॉक्टरों की पिटाई को देखा जा सकता है. हालांकि घटना के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. घटना के विरोध में जिले के सभी डॉक्टरों ने एक स्वर में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

Intro:बनियापुर में मरीज दिखाने आये परिजनों ने मरीज की मौत के बाद चिकित्सा पदाधिकारी सहित दो डॉक्टर की जमकर धुनाई कर दी। परिजनों ने हंगामा के बाद जमकर हंगामा मचाया तथा ओपीडी में रखे कुर्सी सहित सभी सामान तोड़ दी। एक डॉक्टर का मोबाइल भी आक्रोशित लोगों ने छीन लिया है। घटना में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एपी गुप्ता का पैर टूटा है तथा सिर फूटा है। वही बचाव में आये डॉ जितेंद्र कुमार मामूली जख्मी हैं। Body:घटना के संबन्ध में बतया जाता है कि 40- 50 की संख्या में लोग 60 वर्षीय कलाम हुसैन को अस्पताल लाये थे। जिनका इलाज रात्रि में किसी निजी क्लिनिक में चल रहा था। उसे देखने के लिए लोगो ने डॉक्टर को बुलाया। जैसे ही डॉक्टर कमरे से निकला तभी उनकी ताबरतोड़ पिटाई कर दी गई। डॉक्टर ने बताया कि उनकी पिटाई एक साजिश के तहत की गई है। घटना के बाद भाषा के आव्हान पर जिले के सभी डॉक्टर ने ओपीडी सेवा को बंद कर दिया है। जिससे शुक्रवार को दर्जनों मरीजो को बैरंग वापस कर दिया गया है। Conclusion:घटना की सीसीटीवी फुटेज में डॉक्टर की पिटाई साफ दिख रही है। पुलिस ने फूटेज के आधार पर दोषियों की गिरफ्तारी में जूटी है। इधर डॉक्टर ने भी मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मारपीट करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.