ETV Bharat / state

सारण में हादसों का मंगलवार, अलग-अलग सड़क दुर्घटना में छात्रा और बुजुर्ग की मौत, कई जख्मी

सारण में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक बुजुर्ग और एक छात्रा की मौत हो गई है. दोनों हादसों में कुल पांच लोग जख्मी हो गए हैं. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क जामकर मुआवजे की मांग की.

सारण में सड़क हादसा
सारण में सड़क हादसा
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 10:16 PM IST

सारणः मंगलवार का दिन सारण में हादसों से भरा रहा. दो अलग-अलग जगह हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं कई महिलाएं घायल हो गई हैं. पहली दुर्घटना में जहां आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्री का जान चली गई, वहीं दूसरी घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है.

इसे भी पढ़ें- कटिहार में कार-ट्रक की भीषण टक्कर में 3 की मौत, एक जख्मी

पहली घटना जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के केवटिया गांव के पास शीतलपुर-परसा मार्ग की है, जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने आठवीं कक्षा की एक छात्रा सहित 4 अन्य महिलाओं को ठोकर मार दी. इस हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ जा रहीं 4 अन्य महिलाएं घायल हो गई हैं.

घटना के बारे में बताया जाता है कि ये सभी खेत जा रहे थे. इसी बीच शीतलपुर की तरफ से आ रहे ट्रक ने इनको ठोकर मारते हुए भाग गया. इधर, घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. जिस बच्ची की दुर्घटना में जान गई है, उसकी पहचान पलटन राय की 18 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी के रुप में हुई है. वहीं, अवध राय की 19 वर्षीया पुत्री रेखा कुमारी, सुभाष राय की पत्नी चंदा देवी, अवधेश राय की पत्नी सविता देवी व मुकेश राय की पत्नी रीता देवी घायल हो गईं हैं.

इसे भी पढ़ें- शव वाहन ने 6 साल के मासूम को रौंदा, मौत के बाद परिजनों ने सड़क जामकर किया हंगामा

दूसरी घटना जिले के अनमौर थाना क्षेत्र के एसएच-73 अमनौर-सोनहो मुख्य पथ खोरीपाकर गोविंदडीह गांव के पास की है, जहां अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक गांव के 65 वर्षीय भगवान राम और घायल युवक बीरेन्द्र राम का 20 वर्षीय पुत्र पवन कुमार राम बताया जाता है.

दोनों ही घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर कई घंटों तक यातायात को बाधित रखा और पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे. इधर, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सारणः मंगलवार का दिन सारण में हादसों से भरा रहा. दो अलग-अलग जगह हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं कई महिलाएं घायल हो गई हैं. पहली दुर्घटना में जहां आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्री का जान चली गई, वहीं दूसरी घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है.

इसे भी पढ़ें- कटिहार में कार-ट्रक की भीषण टक्कर में 3 की मौत, एक जख्मी

पहली घटना जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के केवटिया गांव के पास शीतलपुर-परसा मार्ग की है, जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने आठवीं कक्षा की एक छात्रा सहित 4 अन्य महिलाओं को ठोकर मार दी. इस हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ जा रहीं 4 अन्य महिलाएं घायल हो गई हैं.

घटना के बारे में बताया जाता है कि ये सभी खेत जा रहे थे. इसी बीच शीतलपुर की तरफ से आ रहे ट्रक ने इनको ठोकर मारते हुए भाग गया. इधर, घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. जिस बच्ची की दुर्घटना में जान गई है, उसकी पहचान पलटन राय की 18 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी के रुप में हुई है. वहीं, अवध राय की 19 वर्षीया पुत्री रेखा कुमारी, सुभाष राय की पत्नी चंदा देवी, अवधेश राय की पत्नी सविता देवी व मुकेश राय की पत्नी रीता देवी घायल हो गईं हैं.

इसे भी पढ़ें- शव वाहन ने 6 साल के मासूम को रौंदा, मौत के बाद परिजनों ने सड़क जामकर किया हंगामा

दूसरी घटना जिले के अनमौर थाना क्षेत्र के एसएच-73 अमनौर-सोनहो मुख्य पथ खोरीपाकर गोविंदडीह गांव के पास की है, जहां अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक गांव के 65 वर्षीय भगवान राम और घायल युवक बीरेन्द्र राम का 20 वर्षीय पुत्र पवन कुमार राम बताया जाता है.

दोनों ही घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर कई घंटों तक यातायात को बाधित रखा और पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे. इधर, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.