छपरा : बिहार के छपरा में बुधवार को बेल्ट्रान की ओर से नियुक्त डाटा एंट्री ऑपरेटर ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नगर पालिका चौक पर दूसरे दिन भी प्रदर्शन कर धरना को समाप्त किया. डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने कहा कि हमारी मांग पूरी तरह से जायज है और अपने इस हक की लड़ाई के लिए हम लगातार संघर्ष कर रहे है. जब तक हमारी मांग को सरकार नहीं मानती है तब तक हम लगातार आंदोलन करते रहेंगे.
छपरा में डाटा एंट्री ऑपरेटरों का धरना समाप्त: वहीं दूसरे दिन सभा को संबोधित करते हुए बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महा संघ गोप गुट की ओर से इस दो दिवसीय धरना प्रदर्शन को समर्थन देते हुए सभा को भी गोप गुट के सदस्यों ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज बिहार सरकार की ओर से कार्यपालक सहायकों के साथ लगातार मजाक किया जा रहा है. इनको न तो पेंशन की सुविधा प्राप्त है और न ही इन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित किया गया है.
सरकारी कर्मचारी घोषित : वहीं कर्मचारी नेताओं ने कहा कि हमारी मांग है कि हमें सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए और राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली सभी सुविधा उपलब्ध कराई जाय. इसके साथ ही हमें वेतन वृद्धि और पेंशन योजना का भी लाभ दिया जाए. वहीं मंगलवार को राज्य भर के लगभग तीन लाख से ज्यादा बेल्ट्रान की ओर से नियुक्त कार्यपालक सहायकों ने अपनी मांगों के समर्थन में धरना दिया.
"डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने कहा कि हमारी मांग पूरी तरह से जायज है और अपने इस हक की लड़ाई के लिए हम लगातार संघर्ष कर रहे है. जब तक हमारी मांग को सरकार नहीं मानती है तब तक हम लगातार आंदोलन करते रहेंगे."- अमित कुमार पांडेय, डाटा ऑपरेटर संग, सचिव
ये भी पढ़ें
छपरा में डाटा एंट्री ऑपरेटरों का विरोध प्रदर्शन, अपनी मांगों को लेकर दिया धरना