ETV Bharat / state

सारण: छठ पूजा समापन पर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

मांझी प्रखंड में लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत की समापन संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छपरा और सीवान के भोजपुरी के दो मशहूर गायक अजीत हलचल और अभिषेक तिवारी ने भाग लिया.

author img

By

Published : Nov 22, 2020, 9:55 PM IST

छठ व्रत की समापन संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
छठ व्रत की समापन संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

सारण: मांझी प्रखंड के मटियार पंचायत के खजूहट्टी गांव में महापर्व छठ व्रत की समापन संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में गायक अजित हलचल ने भोजपुरी देवी गीत 'निमिया लगईलु असनवा' और अभिषेक तिवारी ने 'लागल बा लग्नवा पूरा दा अरमानवा' जैसे गीतों पर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

मटियार पंचायत के मुखिया पति और जेडीयू नेता जयप्रकाश महतो ने दोनों कलाकारों और आयोजनकर्ताओं को अंग वस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर जयप्रकाश महतो ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व बिहार ही नहीं पूरे देश में मनाया जाता है.

ये व्रत ऐसा है जो छठी मईया से हमारी माता-बहनें जो मन्नत मांगती है उनकी मन्नतें अवश्य पूरी होती है. आपको बता दें कि 20 नवंबर की शाम और 21 नवंबर की सुबह व्रतियों ने डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर 4 दिवसीय छठ पूजा का समापन कर दिया है.

सारण: मांझी प्रखंड के मटियार पंचायत के खजूहट्टी गांव में महापर्व छठ व्रत की समापन संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में गायक अजित हलचल ने भोजपुरी देवी गीत 'निमिया लगईलु असनवा' और अभिषेक तिवारी ने 'लागल बा लग्नवा पूरा दा अरमानवा' जैसे गीतों पर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

मटियार पंचायत के मुखिया पति और जेडीयू नेता जयप्रकाश महतो ने दोनों कलाकारों और आयोजनकर्ताओं को अंग वस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर जयप्रकाश महतो ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व बिहार ही नहीं पूरे देश में मनाया जाता है.

ये व्रत ऐसा है जो छठी मईया से हमारी माता-बहनें जो मन्नत मांगती है उनकी मन्नतें अवश्य पूरी होती है. आपको बता दें कि 20 नवंबर की शाम और 21 नवंबर की सुबह व्रतियों ने डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर 4 दिवसीय छठ पूजा का समापन कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.