सारण: मांझी प्रखंड के मटियार पंचायत के खजूहट्टी गांव में महापर्व छठ व्रत की समापन संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में गायक अजित हलचल ने भोजपुरी देवी गीत 'निमिया लगईलु असनवा' और अभिषेक तिवारी ने 'लागल बा लग्नवा पूरा दा अरमानवा' जैसे गीतों पर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
मटियार पंचायत के मुखिया पति और जेडीयू नेता जयप्रकाश महतो ने दोनों कलाकारों और आयोजनकर्ताओं को अंग वस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर जयप्रकाश महतो ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व बिहार ही नहीं पूरे देश में मनाया जाता है.
ये व्रत ऐसा है जो छठी मईया से हमारी माता-बहनें जो मन्नत मांगती है उनकी मन्नतें अवश्य पूरी होती है. आपको बता दें कि 20 नवंबर की शाम और 21 नवंबर की सुबह व्रतियों ने डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर 4 दिवसीय छठ पूजा का समापन कर दिया है.