ETV Bharat / state

सारण: नहाने के दौरान गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की मौत, शोक में डूबा परिवार

author img

By

Published : Sep 10, 2019, 7:15 PM IST

अंचलाधिकारी ललित कुमार सिंह ने कहा कि मृत दोनों बच्चों के परिवारों को बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से चार-चार लाख मुआवजा दिया जाएगा.

ललित कुमार सिंह, अंचलाधिकारी

सारण: जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कुदरिया गांव में दो बच्चों की नहाने के दौरान गड्ढे में गिरने से मौत हो गई. सड़क निर्माण वाले नहर के पास मिट्टी की कटाई कर के उसको भरे नहीं थे. जिसमें तीन बच्चे गिर गए. मौके पर पहुंचे ग्रामीण तीनों बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए. जहां डॅाक्टरों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया.

गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की मौत

सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही
बताया जा रहा है कि ग्रामीण सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही के कारण दो बच्चों की गड्ढे में गिरने से मौत हो गई. जहां नहर के पास सड़क बनाने के लिए मिट्टी की कटाई किए हुए थे. नहर के नजदीक होने के चलते गड्ढे में पानी भर गया था. जिसमें खेलते-खेलते तीन बच्चे नहाने चले गए और नहाने के दौरान ही दो बच्चे पानी में डूब गए. लेकिन एक बच्चा गड्ढे के किनारे होने के कारण बच गया. इस घटना से गांव में कोहराम मच गया है.

saran
गांव में मचा कोहराम

पीड़ित परिवार को मिलेगा मुआवजा
पुलिस ने मृत बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही इस दौरान घटनास्थल पर मशरक के अंचल पदाधिकारी ललित कुमार सिंह, पानापुर के बीडीओ मोहम्मद सज्जाद और मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे. जहां अंचलाधिकारी ललित कुमार सिंह ने कहा कि मृत दोनों बच्चों के परिवारों को बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से चार-चार लाख मुआवजा दिया जाएगा.

saran
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सारण: जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कुदरिया गांव में दो बच्चों की नहाने के दौरान गड्ढे में गिरने से मौत हो गई. सड़क निर्माण वाले नहर के पास मिट्टी की कटाई कर के उसको भरे नहीं थे. जिसमें तीन बच्चे गिर गए. मौके पर पहुंचे ग्रामीण तीनों बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए. जहां डॅाक्टरों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया.

गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की मौत

सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही
बताया जा रहा है कि ग्रामीण सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही के कारण दो बच्चों की गड्ढे में गिरने से मौत हो गई. जहां नहर के पास सड़क बनाने के लिए मिट्टी की कटाई किए हुए थे. नहर के नजदीक होने के चलते गड्ढे में पानी भर गया था. जिसमें खेलते-खेलते तीन बच्चे नहाने चले गए और नहाने के दौरान ही दो बच्चे पानी में डूब गए. लेकिन एक बच्चा गड्ढे के किनारे होने के कारण बच गया. इस घटना से गांव में कोहराम मच गया है.

saran
गांव में मचा कोहराम

पीड़ित परिवार को मिलेगा मुआवजा
पुलिस ने मृत बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही इस दौरान घटनास्थल पर मशरक के अंचल पदाधिकारी ललित कुमार सिंह, पानापुर के बीडीओ मोहम्मद सज्जाद और मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे. जहां अंचलाधिकारी ललित कुमार सिंह ने कहा कि मृत दोनों बच्चों के परिवारों को बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से चार-चार लाख मुआवजा दिया जाएगा.

saran
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Intro:SLUG:-NAHANE KE DAURAN DUBNE SE DO BACCHE KI MAUT
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHRMENDRA KUMAR RASTOGI/ SARAN/BIHAR

Anchor:-ग्रामीण सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही के कारण सारण में दो बच्चों की मौत गड्ढे में नहाने दौरान हो गई हैं घटना मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव की बताई जा रही हैं जहां नहर के नजदीक ग्रामीण सड़क बनाने के लिए मिट्टी की कटाई की गई थी लेकिन उसको भरा नही गया था जिस कारण गढ़ेनुमा बन गया था व नहर के नजदीक होने से उसमें पानी भर गया था. गड्ढानुमा होने से नहर का पानी इकठ्ठा हो गया जिसमें खेलते-खेलते तीन बच्चें नहाने चले गए और नहाने के दौरान ही दो बच्चें पानी में डूब गए लेकिन एक बच्चा किनारे होने के कारण बच गया. घटना से गांव में कोहराम मच गया हैं.Body:मशरख थाना क्षेत्र के कुदरिया गांव निवासी सुरेंद्र साह के दस वर्षीय पुत्र विक्की कुमार व विजय साह के दस वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार की मृत्यु हो गई जबकि राजेश साह के 14 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार किसी तरह अपने आपको डूबने से बचने में कामयाब हो गया. हालांकि बगल के ही खेतों में काम कर रहे मजदूर जब तक मामले को समझ पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी डूबने से बचे 14 वर्षीय रोहित कुमार को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया जा रहा है चिकित्सकों के अनुसार खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
वही दोनों बच्चों को मशरख स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है.

Conclusion:घटना की सूचना मिलने पर मशरख के अंचल पदाधिकारी ललित कुमार सिंह, पानापुर के बीडीओ महम्मद सज्जाद, मशरख के थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, दारोगा बीके सिंह मौके पर पहुंच कर मृत बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया हैं वही अंचलाधिकारी ललित कुमार सिंह ने बताया कि मृत दोनों बच्चों के आश्रितों को बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मुआवजे के रूप में चार-चार लाख देने का प्रावधान है जो दिया जाएगा.

Byte:-ललित कुमार सिंह, सीओ, मसरख, सारण
प्रत्यक्षदर्शी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.