छपरा: बिहार के छपरा में बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत (Truck Crushed Old Man In Chapra) हो गयी. वह बाजार से दवा खरीद कर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया. हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. ये घटना अमनौर थाना क्षेत्र के वैष्णो माता गुफा मंदिर के पास हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, हादसे के बाद सैकड़ों स्थानीय लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और सड़क जाम कर दिया.
यह भी पढ़ें: कैमूर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक चालक को रौंदा, मौके पर मौत
दवा लेने बाजार गया था मृतक: जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान अमनौर के हरनारायण पंचायत के बिसम्भर छपरा गांव निवासी राजेंद्र सिंह (68) के रूप में हुई है. वह अपने घर से अमनौर बाजार दावा लेने गया था. लौटने के क्रम में तेज रफ्तार ट्रक ने उसे वैष्णो माता गुफा मंदिर के समीप कुचल दिया. जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी. जब तक पुलिस पहुंचती, सैकड़ों की भीड़ सड़क पर जुट चुकी थी.
यह भी पढ़ें: गोपालगंज में ट्रैक्टर की चपेट में आने से चालक जख्मी, इलाज के दौरान मौत
आकोशित लोगों ने किया सड़क जाम: हादसे को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और सड़क जामकर प्रदर्शन करने लगे. इधर, घटना की सूचना पाकर अमनौर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी और अमनौर प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप मौके पर पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गयी है.
यह भी पढ़ें: पटना-गया हाइवे पर दो हाइवा में टक्कर के बाद लगी आग, ड्राइवर की जलकर मौत