ETV Bharat / state

बालू लोडिंग विवाद में ट्रक चालकों और पुलिस के बीच चली गोली, एक खलासी की गई जान

सारण जिले के डोरीगंज और भोजपुर जिले के बड़हरा थाना के सीमावर्ती बलवंत टोला दियारा क्षेत्र में बालू लोडिंग को लेकर हुए विवाद में एक खलासी की गोली लगने से मौत हो गई.

truck co driver killed
खलासी की मौत
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 9:54 PM IST

छपरा: सारण जिले के डोरीगंज और भोजपुर जिले के बड़हरा थाना के सीमावर्ती बलवंत टोला दियारा क्षेत्र में बालू लोडिंग को लेकर हुए विवाद में एक खलासी की गोली लगने से मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर डोरीगंज थाने की पुलिस पहुंची. खलासी की हत्या होने की पुष्टि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने की है. एसपी ने कहा कि हत्या के कारणों और हत्यारों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें- छपरा में प्रेमी के लिए महिला ने मासूम बेटे को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस पर गोली चलाने का आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार बलवन टोला दियारा क्षेत्र में बालू लोडिंग को लेकर भोजपुर जिले की पुलिस पहुंची थी और बालू लोड करने वालों से वसूली कर रही थी. इसके विरोध में ट्रक चालकों और मजदूरों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. स्थिति गंभीर होने पर पुलिस के जवानों ने गोली चला दी. गोली एक खलासी को लग गई और घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई. खलासी की मौत के बाद पुलिस के जवान मौके से भाग गए. बाद में मौके पर डोरीगंज थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मृतक की पहचान सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के सोनहो बिशुनपुर गांव निवासी सचिन कुमार के रूप में की गई है. घटना से आक्रोशित लोगों ने छपरा-आरा पुल को जाम कर दिया. इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है.

बालू लोडिंग विवाद में ट्रक चालकों और पुलिस के बीच चली गोली, एक खलासी की गई जान

छपरा: सारण जिले के डोरीगंज और भोजपुर जिले के बड़हरा थाना के सीमावर्ती बलवंत टोला दियारा क्षेत्र में बालू लोडिंग को लेकर हुए विवाद में एक खलासी की गोली लगने से मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर डोरीगंज थाने की पुलिस पहुंची. खलासी की हत्या होने की पुष्टि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने की है. एसपी ने कहा कि हत्या के कारणों और हत्यारों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें- छपरा में प्रेमी के लिए महिला ने मासूम बेटे को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस पर गोली चलाने का आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार बलवन टोला दियारा क्षेत्र में बालू लोडिंग को लेकर भोजपुर जिले की पुलिस पहुंची थी और बालू लोड करने वालों से वसूली कर रही थी. इसके विरोध में ट्रक चालकों और मजदूरों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. स्थिति गंभीर होने पर पुलिस के जवानों ने गोली चला दी. गोली एक खलासी को लग गई और घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई. खलासी की मौत के बाद पुलिस के जवान मौके से भाग गए. बाद में मौके पर डोरीगंज थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मृतक की पहचान सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के सोनहो बिशुनपुर गांव निवासी सचिन कुमार के रूप में की गई है. घटना से आक्रोशित लोगों ने छपरा-आरा पुल को जाम कर दिया. इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.