सारणः बिहार के छपरा में बालू ओवरलोड ट्रक जब्त किए गए हैं. परिवहन विभाग बालू माफिया और ट्रक के मालिकों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. बालू का उत्खनन करने वाले लोगों पर नकेल कसी जा जा रही है. बालू माफिया द्वारा लगातार ओवरलोडेड ट्रकों को विभिन्न थानाक्षेत्र से पास कर दिया जाता है. इसको लेकर छपरा एसपी ने सभी थाना प्रभारी को ऐसे बालू लोड ओवरलोडेड ट्रकों पर कार्रवाई करने का दिशा निर्देश दिया है.
माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: छपरा परिवहन विभाग ने ऐसे ओवरलोडेड ट्रकों और बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. परिवहन अधिकारी शंकर शरण ओमी के दिशा-निर्देश पर नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे पर लगातार वाहनों की धर पकड़ और जुर्माना लगाने की कार्रवाई हो रही है. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सभी अधिकारी लगातार विशेष जांच अभियान चला रहे हैं. विभाग सभी ट्रकों मालिकों और ड्राइवर से अपील भी की है कि ओवरलोडेड बालू या अन्य चीज लेकर नहीं चले.
195 वाहनों पर लगा जुर्मानाः जिला परिवहन पदाधिकारी छपरा ने बताया कि ओवरलोड वाहन चालकों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं. दिसंबर महीने में अभी तक 195 वाहनों पर एक करोड़, एक लाख चौरासी हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. इसके बाद भी कारवाई लगातार जारी है. ओवरलोडेड वाहनों पर लगातार चेकिंग की जा रही है. इस कार्रवाई के से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
"अवैध बालू खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस महीने में 195 ट्रकों चालकों से 1 करोड़, 1 लाख 84000 रुपए की वसूली की गई है. दिसंबर के पूरे महीने इस तरह का अभियान चलाया जाएगा." - शंकर शरण ओमी, जिला परिवहन पदाधिकारी, छपरा
यह भी पढ़ेंः Saran News: छपरा में 20 ट्रकों से 1 करोड़ का जुर्माना, परिवहन और खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई