सारण(छपरा): जिले के बाढ़ अपना विकराल रूप दिखाने लगा है. पानी के दबाव से मशरक प्रखंड क्षेत्र के कर्णकुदरिया गोलंबर के पास एसएच-90 पर बना पुल टूट गया. जिससे तरैया-पटना मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप है. स्थानीय लोग का भी संपर्क टूट गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
लगातार जारी कटाव से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है. अनहोनी का डर सता रहा है. लोग अपनी जिंदगी बचाने के जद्दोजहद में जुटे हैं. लोगों को पुल की तरफ जाने से मना कर दिया गया.
पुल की मरम्मती की मांग
स्थानीय लोगों ने कहा कि इलाके में हर साल बाढ़ आती है. फिर भी इसका स्थाई समाधान नहीं किया जाता है. बाढ़ की वजह से यहां के लोगों का जनजीवन पटरी से उतर जाता है. बाढ़ के बाद लोग उसे पटरी पर लाने की जद्दोजहद में जुटते है. इस प्रकार इलाके के लोगों के लिए बाढ़ बड़ी चुनौती है. लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि टूटे पुल का जल्द से जल्द मरम्मत करा दिया जाए. ताकि एक बार फिर से संपर्क बहाल हो सके.