छपरा (बनियापुर): सहाजितपुर बाजार स्थित स्टेट बैंक शाखा के निकट दो ठगों ने कागज की गड्डी थमाकर एक युवक से 50 हजार रुपये की ठगी कर ली. मामले को लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जनता बाजार थाना क्षेत्र के मंगौली निवासी सुमित कुमार ने बताया है कि वह रुपये निकासी करने बैंक आया था. बैंक से 50 हजार की निकासी कर वह बाहर निकला. इसी बीच दो ठगों ने उसे बैंक गेट पर ही रोकते हुए उसे अपनी बातों में ले लिया. ठगों ने बताया कि उनके पास दो लाख रुपये हैं. जिसे अपने सम्बन्धी के खाते में जमा करना है. उन्होंने बताया कि उनका खाता बैंक में नहीं होने के कारण दो लाख रुपये आरटीजीएस नहीं हो पा रहा है.
ये भी पढ़ें:- मिसाल बना समस्तीपुर रेल डिवीजन: सोलर पावर से 950 Kw बिजली का उत्पादन
कागज की गड्डी देकर ठग लिए 50 हजार
ठगों ने सुमित से रुपये जमा कराने की विनती की. सुमित रुपये जमा कराने पर राजी हो गया. जिसका फायदा उठाकर ठगों ने 50 हजार नकदी लेकर कागज का गड्डी थमा दिया और मौके से गायब हो गए. ठगी के शिकार युवक ने जब गड्डी को खोला तो भौंचक रह गया. गड्डी के दोनों ओर दो-दो हजार रुपये थे. बीच में कागज का टुकड़ा था. कागज का गड्डी देख पीड़ित रोने लगा. जिसे स्थानीय लोगो ने सांत्वना दी. मामले की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.