सारण : बिहार के छपरा में तीन दिनों तक चलने वाले युवा महोत्सव का आज पुरस्कार वितरण के साथ ही समापन हो गया. कई खट्टी मीठी यादों को संजोए हुए कलाकार अपने-अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर रहे हैं. ऐसा लग रहा था कि मानो पूरा बिहार छपरा की सरजमीं पर उतर आया हो. तीन दिनों तक छपरा में पूरे बिहार से आए कलाकारों का यहां पर जमघट लगा हुआ था. छपरा के राजेंद्र स्टेडियम प्रेक्षा गृह एकता भवन तथा राजेंद्र स्टेडियम में ही एक अलग मंच भी बनाया गया था.
छपरा के युवा महोत्सव का समापन : इन सभी जगह पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम गायन, वादन, दादर, ठुमरी, सोहर, नाटक का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा था. तीन दिनों तक सारण के लोग विशेष कर छपरा के लोग इन कार्यक्रमों का जमकर लुफ्त उठाया. आज पुरस्कार वितरण के साथ ही यह कार्यक्रम समाप्त हो गया. सारण के जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर सारण के जिलाधिकारी ने कहा कि क्योंकि चुनाव ड्यूटी के कारण में उद्घाटन समारोह में उपस्थित नहीं था, लेकिन जब भी मौका मिलता था, इस युवा उत्सव की जानकारी और वीडियो के माध्यम से जरूर यहां के कार्यक्रमों को देखता था.
''यह अपने आप में सुखद अनुभव है कि इतना बड़ा कार्यक्रम सारण में हुआ. आगे भी इस कार्यक्रम में जो भी कमी रह गई है, उसको दूर करने का प्रयास किया जाएगा. लोगों से अपील है कि वो सोनपुर मेला भी घूमने जाएं.''- अमन समीर, जिलाधिकारी, सारण
'सारण के लोगों की अहम भूमिका' : वहीं सारण के जिलाधिकारी ने सभी लोगों से सोनपुर मेला घूमने की भी अपील की. पूरे बिहार से आए कलाकारों, निर्णायक मंडल के सदस्यों और अन्य कलाकारों ने कहा कि यह अपने तरफ का अनोखा आयोजन था. ऐसे आयोजन हमेशा होना चाहिए. छपरा जैसे शहर में इस आयोजन के सफल बनाने में सारण के लोग की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही.
ये भी पढ़ें-