सारण: बिहार के सारण में मशरक थाना क्षेत्र (Theft In Masharak Police Station) में एक दुकान में चोरी की (Theft In Chhapara) हुई है. छपरा-मशरक एसएच-90 स्थित महाराणा प्रताप चौक के पास पूर्वी पंचायत के पूर्व उप मुखिया अनिल ओझा की मोटर्स पार्ट्स की दुकान में चोरी हुई है. इस दौरान दो लाख रुपये मूल्य से ज्यादा की सम्पत्ति चोरी की गई है. इस संबंध में दुकान के संचालक अनिल ओझा के द्वारा लिखित आवेदन पुलिस थाने में दिया गया. जिसके आधार पर मशरक थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: बेतिया की महिला चोर गिरोह का खुलासा, CCTV में कैद हुई चोरी की पूरी वारदात
दुकानदार सह पूर्व उप मुखिया अनिल ओझा ने बताया कि हर दिन की तरह रविवार की शाम भी वह अपनी दुकान बंद करने के बाद दक्षिण टोला स्थित अपने आवास पर सोने के लिए चला गया था. इसी बीच रात में अज्ञात चोर दुकान के ताले को तोड़कर घुसे और कुल दो लाख (Theft In Bihar) रुपये मूल्य से ज्यादा के कीमती मोटर पार्ट्स और गल्ला में रखे नगदी लेकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: पुलिस की वर्दी में बुजुर्ग महिला से सवा लाख के जेवर ले उड़े
घटना के बारे में जानकारी देते हुए दुकान के मालिक ने बताया कि चोरी की इस वारदात की जानकारी सोमवार की सुबह में उस वक्त हुई, जब वह अपनी दुकान खोलने पहुंचा. जब दुकान के पास पहुंचा तब देखा कि दुकान की दोनों तरफ से ताले को काटकर फेंक दिया गया है. जब दुकान के अंदर पहुंचा तो देखा कि अज्ञात चोरों ने ताले को काटकर महंगे सामानों को चोरी कर ली है. उसके साथ-साथ नगद रखे हुए रुपये को भी लेकर भाग गए. पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर दुकान में पहुंची. उसके बाद चोरी हुए सामानों की जानकारी लेने के बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी अपने सर्विलांस पर ले लिया है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP