छपरा: मशरक में गांव में श्राद्धकर्म (Shraadh Karma) मुंडन संस्कार के दौरान पोखरा (Drowned In Pokhara) में नहाने गये, दो लोग डूब गये. हल्ला होने पर ग्रामीणों (Villagers) ने पोखर में डूबे दोनों को बाहर निकाल कर, मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) लाया. जहां चिकित्सक ने एक किशोर को मृत घोषित कर दिया. एक युवक को प्राथमिक उपचार (First Aid) के बाद छपरा रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- सीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, लोगों तक तत्काल सहायता पहुंचाने का दिया निर्देश
दरअसल बलिबिशुनपुरा गांव में श्राद्धकर्म में मुंडन संस्कार के दौरान पोखरा में नहाने गये दो लोग डूब गये. हल्ला होने पर ग्रामीणों ने पोखर में डूबे दोनों को बाहर निकाला. मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उन्हें लाया गया. चिकित्सक ने एक किशोर को मृत घोषित कर दिया वहीं एक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया गया.
घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष राजेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतक मशरक थाना क्षेत्र के बलिबिशुनपुरा गांव के दुधनाथ यादव के 14 वर्षीय पुत्र अमित कुमार यादव बताया जा रहा है. छपरा रेफर हुए युवक बलिबिशुनपुरा गांव के उमेश राय के 22 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार है.
ये भी पढ़ें- नितिन नवीन ने किया सारण में सड़क मरम्मती का शिलान्यास, बोले- छपरा को जल्द मिलेगा रिंग रोड
घटना की सूचना पाकर मशरक अस्पताल पहुंचे परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल था. परिजनों ने बताया कि उमेश राय की चाची का देहान्त हो जाने पर दशकर्म का कार्य चल रहा था. सभी लोग मुंडन करवा रहे थे. इसी बीच कुछ लोग बगल में पोखरा में नहाने चले गए.
पोखरा के सिढ़ी घाट पर काई लगा था जिससे अमित का पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया. पानी में अमित को डूबते देख मिथुन बचाने गया. वह भी डुबने लगा. हल्ला पर मुंडन करा रहे लोग दौरे और दोनों को पानी से बाहर निकालकर उन्हे मशरक अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सक ने अमित को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- छपरा में 70 वर्षीय वृद्ध महिला की गोली मारकर हत्या, पुरानी रंजिश में हुई वारदात
ये भी पढ़ें- बदमाशों ने ग्राहक बनकर व्यापारी को गोदाम पर बुलाया, फिर मारपीट कर लूटे 1.75 लाख रुपए