सारण: हाल के दिनों में बिहार सरकार ने बिहार में खेलों को प्रोत्साहन देने को लेकर कई सारी पहल की है. हाल में पटना में संपन्न हुआ बिहार क्रिकेट लीग इसका एक बड़ा उदहारण है. लेकिन बिहार में अभी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन के लिए कोई बेहतर स्टेडियम नहीं है. ऐसे में अब इसी को सारण प्रमंडल के राजेन्द्र स्टेडियम को उन्नत बनाने को लेकर कवायद शुरू की गई है.
इसे भी पढ़े: सारण प्रीमियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का उद्घाटन
राजेन्द्र स्टेडियम का होगा विकास
सारण के सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने को लेकर और खासतौर पर सारण प्रमंडल के खेल प्रतिभाओं को विकसित करने कवायद शुरू की है. रुडी ने सारण में सुविधा से वंचित पड़े राजेन्द्र स्टेडियम के उन्नयन और विकास करने को लेकर पहल शुरू की है. इस स्टेडियम का उन्नयन भारत सरकार के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय की राष्ट्रीय योजना ‘खेलो इंडिया’ के तहत कराया जायेगा.
अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों का होगा आयोजन
इस संदर्भ में सांसद रुडी ने जानकारी दी कि प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की स्मृति में बने इस स्टेडियम का इस प्रकार उन्नयन और विकास होगा कि इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों का आयोजन किया जा सकेगा. साथ ही स्थानीय खेल प्रतियोगिताएं भी यहां आयोजित की जाती रहेंगी. उन्होंने कहा कि इसके विकास के बाद बिहार के खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम में खेलने का मौका और अनुभव भी मिल सकेगा.
क्षेत्रीय युवाओं की रुची का रखा जाएगा ख्याल
बता दें कि भारत सरकार के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय के सचिव रवि मित्तल के साथ सांसद ने इस बारे में बैठक भी की थी. बैठक के दौरान सांसद ने इस स्टेडियम के विकास के लिए प्रस्ताव भी उन्हें सौंपा था. इस संदर्भ में पूर्व केंद्रीय मंत्री रुडी ने बताया कि राजेन्द्र स्टेडियम में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का निर्माण भी कराया जाएगा. इस पर एथलेटिक्स प्रैक्टिस कर कामयाबी की रेस भरेंगे.
उन्होंने कहा कि सारण प्रमंडल के न केवल शहरी क्षेत्र बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों की रुचि ध्यान में रखते हुए राजेन्द्र स्टेडियम में एथलेटिक्स खेल के अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक बनाया जाएगा. जिसके लिए करीब 6.98 करोड़ का खर्च होगा.