सारण (छपरा): छपरा में सिंघम के रूप से मशहूर डीआईजी मनु महाराज (DIG Manu Maharaj) के जाने के बाद उनकी जगह पर आए नए डीआईजी रविंद्र कुमार (DIG Ravindra Kumar) की कार्यशैली भी काफी आक्रामक रही है. आने के साथ ही उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है. सारण प्रक्षेत्र के डीआईजी रविंद्र कुमार ने मुफसिल थानाध्यक्ष रतन यादव एवं सोनपुर थाने के एसआई रामेश्वर प्रसाद को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है.
यह भी पढ़ें- पटना से बाहर जाने वाले यात्रियों को मिलेगी सुविधाएं, DM और SSP ने पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल का किया निरीक्षण
सारण प्रक्षेत्र के डीआईजी रविंद्र कुमार ने बताया कि रात में निरीक्षण के लिए निकले थे. अवैध बालू के तस्करी को रोकने के लिए बनाए गए चेकपोस्ट की निगरानी के लिए चेकपोस्ट बनाया गया था. मुफसिल थाने में जिस बालू से लदे ट्रक को छोड़ा गया था, उसकी थाने में कोई एंट्री नहीं थी. हाजत में बंद व्यक्ति की भी एंट्री नहीं की गई थी. इसके अलावा कहीं भी एंट्री नहीं की गई थी. इसके साथ ही मुफसिल थाने की इस मामले में लापरवाही सामने आई है.
'सोनपुर थाना क्षेत्र में बनाए गए बालू जांच के लिए चेक पोस्ट पर मजिस्ट्रेट थे. लेकिन थाने के एसआई रामेश्वर प्रसाद अपनी ड्यूटी से गायब मिले. इन दोनों पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. चाहे बालू हो या शराब, इस मामले में किसी भी तरह की कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. रात में मैं किसी भी थाना क्षेत्र में पहुंच सकता हूं. क्षेत्र की पुलिस पेट्रोलिंग का जायजा भी ले सकते हैं. -रविंद्र कुमार, डीआईजी
उन्होंने कहा, संबंधित थाने के पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में रात्रि गश्ती पर विशेष बल दें. सड़कों पर पुलिस हर हाल में दिखनी चाहिए. इसके अलावा बैंकों की सुरक्षा पर भी तैनात रहें. उन्होंने कहा कि संबंधित थाना प्रभारी अपने-अपने इलाकों के सभी बैंकों की सुरक्षा का जायजा नियमित लेंगे. बैंक में अगर कोई भी व्यक्ति संदिग्ध या संदिग्ध गतिविधि करता दिखाई देता है, तो उसे थाने पर लाकर पूछताछ करेंगे.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश देंगे किसानों को नए साल का तोहफा, 6 महीने में बनेगा बेर्रा बराज- रामकृपाल यादव