सारण: जिले के छपरा स्थित जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शनिवार को छात्रों ने सत्र अनियमितता के विरोध में प्रदर्शन किया. जिसके कारण काफी देर तक अव्यवस्था की स्थिति बनी रही.
कुलपति मुर्दाबाद और कुलाधिपति मुर्दाबाद के नारे
विश्वविद्यालय का सत्र काफी अनियमित और पीछे चल रहा है. जिसका खामियाजा सभी आम छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है. समय पर रिजल्ट प्रकाशित नहीं होने से हजारों छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर मे लटका हुआ है. छात्र जन अधिकार परिषद के इस विरोध प्रदर्शन की वजह से विश्वविद्यालय के मुख्य गेट को बंद करना पड़ा. जिससे काफी देर तक माहौल गर्म रहा. इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस और अन्य सुरक्षा कर्मी गेट पर तैनात रहे. छात्रों ने कुलपति मुर्दाबाद और कुलाधिपति मुर्दाबाद के नारे भी लगाये.
कार्यक्रम छोड़ छात्रों के बीच पहुंचे कुलपति
इस हंगामे के कारण कुलपति कार्यक्रम छोड़ कर छात्रों के बीच पहुंचे और उन्हें आश्वासन दिया. जिसके बाद छात्रों ने विरोध प्रदर्शन खत्म किया.