सारणः नया गांव थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव से पढ़ने निकली एक छात्रा के अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है. छात्रा की मां ने 6 लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
स्कूल गयी छात्रा का अपहरण
जानकारी के अनुसार शिकारपुर गांव की रहने वाली छात्रा सुबह घर से पढ़ने के लिए स्कूल गयी थी. दोपहर 3 बजे स्कूल बंद होने के बाद छात्रा के घर नहीं लौटने पर उसकी मां ने खोजबीन शुरू की. इस दौरान कुछ लोगों ने बताया कि दरियापुर थाना अंतर्गत यादवपुर का रणधीर पासवान, अनिल पासवान, सरोज पासवान एवं अनिरुद्ध पासवान समेत 6 लोग बोलेरो गाड़ी पर बैठा कर उसकी बेटी को अगवा कर लिया. पति के घर पर नहीं रहने के कारण जब वह अपने संबंधी को साथ लेकर अपनी बेटी को ढूंढने यादवपुर पहुंची तो वहां पहुंचने के बाद आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि अब तुम्हारी बेटी मेरे घर में रहेगी.
जिसके बाद पीड़िता ने इस संबंध में सोनपुर थाने में 6 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई. वहीं, पीड़ित महिला ने बताया कि आगामी जून माह में उसकी शादी कहीं तय है. उसे नही छुड़ाया गया तो अपहरणकर्ता बेटी की हत्या कर देंगे.