सारण(छपरा): जिले में कार्यपालक सहायकों की ओर से अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना दिया जा रहा है. वहीं, पांचवें दिन के हड़ताल के दौरान प्रदर्शनकारियों ने नगर पालिका चौक पर सामूहिक मुंडन कराया. इसके साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
ये भी पढ़ें- मसौढ़ी: 24 घंटे के अल्टीमेटम के बावजूद काम पर नहीं लौटे कार्यपालक सहायक, कामकाज ठप
बता दें कि पिछले 5 दिनों से छपरा में कार्यरत सभी कार्यपालक सहायक छपरा के नगरपालिका चौक पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं. वह लगातार बिहार सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. इस सरकार विरोधी प्रदर्शन के कारण कभी-कभी नगरपालिका चौक पूरी तरह से जाम हो जा रहा है. वहीं, सैकड़ों की संख्या में कार्यपालक सहायक अभी भी छपरा के नगरपालिका चौक के स्थित धरना स्थल पर डटे हुए हैं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.
उग्र आंदोलन की चेतावनी
वहीं, कार्यपालक सहायकों ने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि बिहार की युवाओं को निजी कंपनी में बेचने का कार्य नहीं करें और न ही कर्मियों का निजीकरण करें. इसके साथ ही कर्मियों ने कहा कि कर्मियों का शोषण बंद किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो उग्र आदोंलन किया जाएगा.