छपरा सारण: बिहार के सारण जिले के एकमा में लखनऊ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस सहित कई अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव आज मंगलवार से एक बार फिर शुरू कर दिया गया.स्थानीय लोगों के भारी मांग को लेकर स्थानीय सांसद के प्रयास से रेल मंत्रालय ने यहां पर एक बार फिर से कई ट्रेनों का स्टॉपेज एक बार फिर से शुरू कर दिया है. आज लखनऊ से चलकर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज का विधिवत शुरुआत स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया. इसके साथ ही यहां पर कई अन्य ट्रेनों का ठहराव शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें: Chapra News: छपरा स्टेशन से कुख्यात मोबाइल चोर गिरफ्तार, पुलिस ने दर्जनों महंगे मोबाइल बरामद किया
छोटे स्टेशनों पर बंद परिचालन बंद था: भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने इसके लिए मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक से लेकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव तक इस मामले में मुलाकात कर अनुरोध किया. उसके बाद वहां से ठहराव की अनुमति मिलने के बाद आज से लखनऊ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का रूकना शुरू हो गया है. बता दें कि कोविड काल के बाद सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव कई छोटे स्टेशनों पर बंद कर दिया गया था. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी.
लोगों में काफी आक्रोश : वहीं सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने भी सारण के सोनपुर स्टेशन पर कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव शुरू कराया है. यहां भी कोविड काल के पहले सभी ट्रेनें रुकती थी. इन सबके बीच छपरा कचहरी स्टेशन पर कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. उनका कहना है कि छपरा कचहरी का स्टेशन छपरा शहर के बीचों बीच अवस्थित है और यहां से रेलवे को काफी आमदनी होती है. इसके बाद भी यहां पर ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं है. इसको लेकर अब यहां के निवासी आंदोलन के पक्ष मे है. सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी पर छपरा कचहरी स्टेशन के उपेक्षा का आरोप लगाया है.