छपरा: बिहार विधानसभा के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी गुरुवार को छपरा पहुंचे. वह छपरा में नवनिर्वाचित विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव के अभिनंदन समारोह में भाग (Speaker attended welcome ceremony of MLC) लेने आए हुए थे. छपरा के यादव छात्रावास में नवनिर्वाचित एमएलसी का नागरिक अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधानसभा के स्पीकर ने कहा कि राज्य सरकार संवेदनशील है, इसलिए अपने फैसले को बदलते हुए जहरीली शराब से मौत पर मुआवजा देने की भी घोषणा की है. राज्य सरकार शराब के खिलाफ है और कुछ लोगों ने इसको मुद्दा बनाने की कोशिश की है.
ये भी पढ़ेंः Patna news: बिहार विधानसभा अध्यक्ष के घर पहुंचे तेजप्रताप, गृह पूजन में हुए शामिल
विपक्ष पर स्पीकर ने किया कटाक्षः अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि आप किसके साथ रहना चाहेंगे, समाज को तोड़ने वाले के साथ या समाज को जोड़ने वाले के साथ. उन्होंने इशारे ही इशारे में कई लोगों और राजनीतिक दलों पर कटाक्ष किया. उन्होंने यह बात भी कही कि बिहार में उपमुख्यमंत्री नौजवान है और मुख्यमंत्री बुजुर्ग और इन सब के निर्देशक का काम लालू यादव कर रहे हैं और यह सरकार काफी अच्छा कर रही है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सदन में उठाते हैं और उस पर कार्रवाई भी होती है और जनता इस तरह के लोगों को दोबारा भी चुनती है. उन्होंने अपने भाषण में कई बेबाक टिप्पणी भी की.
सदन की कार्यवाही बाधित करने वालों पर होगी कार्रवाईः अवध बिहारी चौधरी ने जनप्रतिनिधियों को नसीहत देते हुए कहा कि जनता उसे चुनती है जो अपने क्षेत्र का लोकप्रिय व्यक्ति हो. ऐसे में अगर कई जनप्रतिनिधि सदन में जनता का मुद्दा न उठाकर सदन की कार्यवाही बाधित करता है तो उस पर कार्रवाई जरूर होगी. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वह जनता की समस्याओं को विधानसभा में उठाएं और इसके लिए उनके पास पूरा पूरा अधिकार है, लेकिन अगर वे विधानसभा में कुछ इधर कार्रवाई करते हैं और विधानसभा की कार्यवाही को बाधित करते हैं तो वह स्पीकर की हैसियत से विधि सम्मत कार्रवाई करेंगे और किसी को भी नहीं छोड़ेंगे.
"राज्य सरकार संवेदनशील है, इसलिए अपने फैसले को बदलते हुए जहरीली शराब से मौत पर मुआवजा देने की भी घोषणा की है. राज्य सरकार शराब के खिलाफ है और कुछ लोगों ने इसको मुद्दा बनाने की कोशिश की है"-अवध बिहारी चौधरी, स्पीकर, बिहारविधान सभा