सारणः मशरक थाना क्षेत्र के पश्चिम टोला गांव में एक कलयुगी बेटे के द्वारा अपने पिता की क्रिकेट बैट से जमकर पिटाई (sons-beat-up-their-father) करने का मामला सामने आया है. पिटाई के बाद घायल पिता शिवजी सिंह को स्थानीय लोगों ने प्राथमिक उपचार के लिए डॉक्टरों के पास भेजा जहां से चिकित्सक डॉ. पवन कुमार भारती ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें छपरा सदर अस्पताल (Chhapra Sadar Hospital) भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- LIVE VIDEO: पेड़ में बांध पीट रहे थे लोग, वो कह रहा था- 'मर जाएंगे रे बाप... छोड़ द ए भइया'
घायल वृद्ध पिता ने बताया कि उनके दो बेटे हैं. वे दोनों अक्सर ही उनके साथ मारपीट करते हैं. घर में न रहने देते हैं और न ही खाना. इस कारण वे गांव के ही आंगनबाड़ी केन्द्र में गुजारा करते हैं. उन्होंने बताया कि वे गाड़ी चलाने का भी काम करते हैं, लेकिन अब बुढ़ापा के कारण गाड़ी नहीं चला पाते हैं. जबकि उनके बेटे अब तभी गाड़ी चलाने को कहते हैं.
इतना ही नहीं घायल पिता ने बताया दोनों बेटों ने मिलकर घर में रखे ईंटों को भी बेच दिया. जब उन्होंने खरीदार के द्वारा ईंटा उठाने का विरोध किया तो दोनों ने मिलकर हमें घर में बंद कर दिया और बैट से मारपीट की. साथ ही पास में रखे 40 हजार रुपये भी छीन लिए.
इसे भी पढ़ें- समस्तीपुर में शौचालय की टंकी खोलने के दौरान दम घुटने से 3 मजदूरों की मौत
इधर ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायल वृद्ध से पूछताछ की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.