सारण: गंगा (Ganga River) और सरयू नदी (Saryu River) में उफान के बाद सारण जिले में बाढ़ (Flood In Saran) की स्थिति काफी गंभीर हो गई है. मांझी से लेकर सोनपुर तक गंगा नदी के निचले इलाकों में पूरी तरह से बाढ़ का पानी भर गया है. लोगों की समस्याओं को देखते हुए सोमवार को सोनपुर विधायक डॉ रामानुज प्रसाद (Dr. Ramanuj Prasad) ने सोनपुर विधानसभा (Sonpur Vidhan Sabha constituency) के दिघवारा प्रखंड के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया.
यह भी पढ़ें- 'साहब ! CM के जाते ही सरकारी व्यवस्था बंद हो गई.. अब जान बचाना मुश्किल'
सारण के लोगों को बाढ़ के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. एनएच 19 पर भी कई जगहों पर बाढ़ का पानी आ गया है और आवागमन बाधित होने की स्थिति बन रही है. अगर इसी तरह गंगा का जलस्तर बढ़ता रहा तो हाजीपुर गाजीपुर एनएच 19 पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो सकता है. गंगा नदी में उफान से दिघवारा और सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.
लोगों की समस्याओं को देखते हुए सोमवार को सोनपुर विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने सोनपुर विधानसभा के दिघवारा प्रखंड के अकिलपुर दियरा के रामदासचक, बतरौली, सिंघिनपुर,बरियारचक, दूधिया मे बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया.
बाढ़ की विभीषिका को देखने के बाद भी अब तक लोगों को मदद नहीं मिली है. राज्य सरकार या जिला प्रशासन का कोई भी मुलाजिम इन बाढ़ पीड़ितों की सुध लेने नहीं आया है. जल्द से जल्द इन लोगों तक मदद पहुंचनी चाहिए. दिघवारा और सोनपुर दोनों प्रखंड में बाढ़ की स्थिति भयावह है.- रामानुज प्रसाद, आरजेडी विधायक, सोनपुर
इस दौरान विधायक ने सरकार से बाढ़ पीड़ितों की मदद की मांग की. विधायक ने सरकार से बाढ़ प्रभावित इलाके में पशुओ के लिए चारा और बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री के वितरण के साथ-साथ चलंत शौचालय, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की अविलंब मांग की.
बता दें कि सारण जिले में कुछ समय पहले एनएच-19 के दोनों तरफ का क्षेत्र जलमग्न हो चुका था. प्रतिदिन लगभग 2 से 3 इंच से लेकर 1 फीट तक पानी बढ़ रहा था. जिसके कारण ग्रामीण घर के सामानों और मवेशी को छोड़ एनएच-19 पर अपना आसरा बनाए हुए हैं. स्थानीय प्रशासन के माध्यम से किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई.
गंगा अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बाढ़ के चलते जिले के सदर प्रखंड के रायपुर गांव, कोटवा पट्टी रामपुर, बरहरा महाजी, मूसेपुर का छपरा जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो गया है. बाढ़ के कारण किसानों की फसल डूब चुकी है. कई इलाकों में कृषि योग्य भूमि पूरी तरह से बाढ़ के पानी में समा गई है.
यह भी पढ़ें- बाढ़ ने सारण के नए इलाकों में मचाई तबाही, लोग दहशत में जीने को मजबूर
यह भी पढ़ें- Flood In Saran: गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी, डोरीगंज में घरों में घुसा पानी