सारण: देश भर में अमृत भारत योजना के तहत स्टेशनों के विकास कार्य के लिए राशि दी जा रही है. इसके तहत सोनपुर और दिघवारा स्टेशन को करोड़ों की राशि आवंटित किया गया है.मिली जानकारी के अनुसार, अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के तहत प्रारंभिक चरण में 16 स्टेशनों का चयन किया गया है. इस योजना के अंतर्गत स्टेशन का विकास किया जाएगा.
स्टेशन के मुख्य द्वार का सौंदर्यकरण: अमृत भारत योजना के तहत चयनित सभी स्टेशनों पर आधुनिक स्टेशन परिक्षेत्र, उन्नत स्टेशन पहुंच पर मुख्य द्वार का सौंदर्यकरण, रैप लिफ्ट, एक्सीलेटर, उच्च स्तरीय प्लेटफार्म, पद यात्रियों हेतु विशेष मार्ग, उन्नत प्लेटफार्म शेड और सतह, व्यापक ऊपरगामी पथ आदि सुविधाएं रहेगी.
अमृत भारत पुश पूल ट्रेन को भी चलाया जाएगा: रेल सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष विजन और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा स्टेशनों के विकास और सौंदर्यकरण की एक विशेष योजना बनाई गई है. गौरतलब है कि रेलवे के विकास के लिए रेल मंत्रालय और भारत के प्रधानमंत्री का विशेष ध्यान है वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ अमृत भारत पुश पूल ट्रेन को भी चलाया जा रहा है.
सोनपुर के लिए 23.73 करोड आवंटित: रेल मंत्रालय ने पूर्व मध्य सोनपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों के कायाकल्प के लिए राशि का भी आवंटन शुरू कर दिया है. सारण जिले के दो स्टेशन जिसमें सोनपुर के लिए 23.73 करोड रुपए और दिघवारा के 5.4 करोड रुपए की राशि आवंटित की गई है. इसके अतिरिक्त हाजीपुर के लिए 31.71 करोड़ मुजफ्फरपुर के लिए सबसे ज्यादा 464.81 करोड रुपए आवंटित किए गए हैं.
पिछले साल छपरा को भी कई सौगातें मिली: बता दें कि पिछले साल फरवरी में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट के साथ ही रेल बजट भी प्रस्तुत किया था. जहां बजट में पूर्वोत्तर रेलवे को कुल 6,900 करोड़ मिले थे. छपरा को भी रेल बजट 2023 में कई सौगातें मिली थी. जिसमें दोहरीकरण एवं तीसरी लाइन निर्माण हेतु कुल 1,531.80 करोड़ आवंटित किए गए थे.
इसे भी पढ़े- Chapra News: छपरा कचहरी स्टेशन के विकास के लिए बजट में राशि आवंटित, पूर्वोत्तर रेलवे को कुल 6,900 करोड़ मिले