ETV Bharat / state

सारणः आदर्श मतदान केंद्र पर मतदान के लिए उत्साहित मतदाता, कहा-विकास के लिए देने आए वोट - चुनाव

ईटीवी संवाददाता से बात करते वोटर्स ने कहा कि देश का विकास ही उनका अहम मुद्दा है. इसके साथ ही सारण के नौजवानों को रोजगार मिले इसी मुद्दे के साथ वे वोट कर रहे हैं.

छठे चरण का चुनाव
author img

By

Published : May 12, 2019, 5:42 PM IST

सारणः वोटिंग को लेकर यहां मतदाता उत्साहित हैं और बूथों पर लंबी कतारें देखी गईं. सारण के तरैया विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय के आदर्श मध्य विद्यालय के परिसर में पांच मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें से एक आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. ईटीवी संवाददाता ने इस चुनाव में मतदाताओं के मन को टटोलने की कोशिश की.

विकास और रोजगार मुख्य मुद्दा

आदर्श बूथ पर प्रशासन ने मतदाताओं के लिए खास इंतजाम किए हैं. ईटीवी संवाददाता से बातचीत में मतदाताओं ने कहा कि देश का विकास ही उनका अहम मुद्दा है. इसके साथ ही सारण के नौजवानों को रोजगार मिले यही सोचकर वो वोट कर रहे हैं. बुजुर्ग मतदाताओं ने कहा कि विकास के मुद्दे पर हम पूरे उत्साह के साथ वोट कर रहे हैं. युवा वोटर्स ने कहा कि हम युवा हैं तो युवा प्रत्याशी का ही चयन करना चाहेंगे.

उत्साहित दिखे मतदाता

इन उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

चंद्रिका राय (राजद), राजीव प्रताप रूडी (भाजपा), शिवजी राम (बीएसपी), इश्तेयाक अहमद (युवा क्रांतिकारी पार्टी), जुनैद खां (भारतीय इंसान पार्टी), धर्मवीर कुमार (बिहार लोक निर्माण दल), भीष्म कुमार राय (पूर्वांचल महापंचायत), राजकिशोर प्रसाद (वंचित समाज पार्टी), प्रभात कुमार गिरि, राज कुमार राय (यादव),लालू प्रसाद यादव और शिव व्रत सिंह (निर्दलीय) की किस्मत का फैसला आज जनता करेगी.

सारणः वोटिंग को लेकर यहां मतदाता उत्साहित हैं और बूथों पर लंबी कतारें देखी गईं. सारण के तरैया विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय के आदर्श मध्य विद्यालय के परिसर में पांच मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें से एक आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. ईटीवी संवाददाता ने इस चुनाव में मतदाताओं के मन को टटोलने की कोशिश की.

विकास और रोजगार मुख्य मुद्दा

आदर्श बूथ पर प्रशासन ने मतदाताओं के लिए खास इंतजाम किए हैं. ईटीवी संवाददाता से बातचीत में मतदाताओं ने कहा कि देश का विकास ही उनका अहम मुद्दा है. इसके साथ ही सारण के नौजवानों को रोजगार मिले यही सोचकर वो वोट कर रहे हैं. बुजुर्ग मतदाताओं ने कहा कि विकास के मुद्दे पर हम पूरे उत्साह के साथ वोट कर रहे हैं. युवा वोटर्स ने कहा कि हम युवा हैं तो युवा प्रत्याशी का ही चयन करना चाहेंगे.

उत्साहित दिखे मतदाता

इन उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

चंद्रिका राय (राजद), राजीव प्रताप रूडी (भाजपा), शिवजी राम (बीएसपी), इश्तेयाक अहमद (युवा क्रांतिकारी पार्टी), जुनैद खां (भारतीय इंसान पार्टी), धर्मवीर कुमार (बिहार लोक निर्माण दल), भीष्म कुमार राय (पूर्वांचल महापंचायत), राजकिशोर प्रसाद (वंचित समाज पार्टी), प्रभात कुमार गिरि, राज कुमार राय (यादव),लालू प्रसाद यादव और शिव व्रत सिंह (निर्दलीय) की किस्मत का फैसला आज जनता करेगी.

Intro:MOJO KIT NUMBER:-577
SLUG:-ONE TO ONE
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/SARAN/BIHAR

Anchor:-तरैया विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय तरैया के परिसर में पांच मतदान केंद्र बनाया गया हैं जिसमें एक मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र भी बनाया गया हैं जहां पीने के लिए शुद्व पेयजल की व्यवस्था की गई और मतदाताओं को परिसर में आने के लिए कालीन विछाया गया हैं।


Body:बुजुर्ग मतदाताओं ने कहा कि विकास के मुद्दे पर हमलोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किये है वही युवा मतदाताओं का कहना था कि हम युवा हैं तो जाहिर सी बात है कि युवा प्रत्याशी का चयन करेंगें।

byte:-one to one


Conclusion:आदर्श मध्य विद्यालय परिसर स्थित मतदान केंद्र संख्या 242 पर 1184 मतदाताओं में से 2 बजे तक 574 मतदाता ही अपने मताधिकार का प्रयोग किये हुए है वही 243 पर 954 में से 499 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग कर चुके है।

मतदान केंद्र संख्या 244 पर 1096 मतदाताओं में से 510 मतदाता जबकि मतदान केंद्र संख्या 245 पर 916 में से 433 मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश की सुरक्षा के लिए एक मजबूत सरकार बनाना चाहते है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.