ETV Bharat / state

Chapra Mob Lynching: मुबारकपुर में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में, लगातार गश्ती कर रही पुलिस - Youth Murder In Chapra

छपरा में ग्रामीणों की पिटाई के बाद युवक की मौत (Youth Murder In Chapra) के बाद भारी बवाल हुआ. जिसके बाद जिले में इंटरनेट व्यवस्था बंद करनी पड़ी. मुबारकपुर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन पुलिस लगातार इलाके में कैंप कर रही है. जिस वजह से हालात नियंत्रण में है.

छपरा के मुबारकपुर में नियंत्रण में हालात
छपरा के मुबारकपुर में नियंत्रण में हालात
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 1:47 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 2:57 PM IST

छपरा के मुबारकपुर में नियंत्रण में हालात

छपरा: बिहार के सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर में पिछले दिन हुए संघर्ष के मामले में अब तक स्थिति तनावपूर्ण है (Situation tense in Mubarakpur). हालांकि स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है क्योंकि 4 किलोमीटर के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और धारा 144 लागू है. पुलिस के वरीय अधिकारी लगातार घटनास्थल पर जमे हुए हैं और वहां पर कैंप कर रहे हैं. इस मामले में अबतक 13 अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो पाई है.

ये भी पढ़ें- Chapra Mob Lynching: छपरा में युवक की हत्या को लेकर RJD पर सुशील मोदी का बड़ा आरोप

मुबारकपुर गांव में पुलिस कर रही कैंप: इस घटना को लेकर अबतक 6 एफआईआर दर्ज किया गया है. 13 अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो पाई है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है. जो फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. डीएम और एसपी लगातार कैंप कर रहे हैं. इसके साथ ही जिले में व्हाट्सअप, फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम समेत सभी सोशल मीडिया पर बुधवार तक के लिए रोक लगा दी गई है. पूरे जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इस कारण समाचारों के संकलन में भी काफी दिक्कतें आ रही है. सोशल मीडिया में कुछ आपत्तिजनक दृश्यों के दिखाए जाने के बाद छपरा के टाउन थाना में कई सोशल मीडिया चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है.

4 किलो मीटर इलाके में सन्नाटा: मुबारकपुर गांव में पूरी तरह से मरघटी सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस द्वारा 4 किलोमीटर के दायरे में किसी भी शख्स को घुसने नहीं दिया जा रहा है और लगातार चौकसी बरती जा रही है. पूरे जिले में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है. जिसके कारण स्थिति की अद्यतन जानकारी नहीं मिल पा रही है. वैसे पुलिस ने स्थिति को काफी कंट्रोल किया है. जिला प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया है.

क्या है पूरा मामला: दरअसल, दो फरवरी को एक मुखिया पति पर फायरिंग हुई थी. मुखिया पति का नाम विजय यादव है. फायरिंग के बाद तीन युवकों को पकड़ा गया था. तीनों की कमरे में बंदकर बेरहमी से पिटाई कर दी गई थी. इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गये थे. घायलों का इलाज जारी है. इधर, युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने मुखिया के घर को आग के हवाले कर दिया था. जिसके बाद से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

छपरा के मुबारकपुर में नियंत्रण में हालात

छपरा: बिहार के सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर में पिछले दिन हुए संघर्ष के मामले में अब तक स्थिति तनावपूर्ण है (Situation tense in Mubarakpur). हालांकि स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है क्योंकि 4 किलोमीटर के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और धारा 144 लागू है. पुलिस के वरीय अधिकारी लगातार घटनास्थल पर जमे हुए हैं और वहां पर कैंप कर रहे हैं. इस मामले में अबतक 13 अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो पाई है.

ये भी पढ़ें- Chapra Mob Lynching: छपरा में युवक की हत्या को लेकर RJD पर सुशील मोदी का बड़ा आरोप

मुबारकपुर गांव में पुलिस कर रही कैंप: इस घटना को लेकर अबतक 6 एफआईआर दर्ज किया गया है. 13 अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो पाई है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है. जो फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. डीएम और एसपी लगातार कैंप कर रहे हैं. इसके साथ ही जिले में व्हाट्सअप, फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम समेत सभी सोशल मीडिया पर बुधवार तक के लिए रोक लगा दी गई है. पूरे जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इस कारण समाचारों के संकलन में भी काफी दिक्कतें आ रही है. सोशल मीडिया में कुछ आपत्तिजनक दृश्यों के दिखाए जाने के बाद छपरा के टाउन थाना में कई सोशल मीडिया चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है.

4 किलो मीटर इलाके में सन्नाटा: मुबारकपुर गांव में पूरी तरह से मरघटी सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस द्वारा 4 किलोमीटर के दायरे में किसी भी शख्स को घुसने नहीं दिया जा रहा है और लगातार चौकसी बरती जा रही है. पूरे जिले में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है. जिसके कारण स्थिति की अद्यतन जानकारी नहीं मिल पा रही है. वैसे पुलिस ने स्थिति को काफी कंट्रोल किया है. जिला प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया है.

क्या है पूरा मामला: दरअसल, दो फरवरी को एक मुखिया पति पर फायरिंग हुई थी. मुखिया पति का नाम विजय यादव है. फायरिंग के बाद तीन युवकों को पकड़ा गया था. तीनों की कमरे में बंदकर बेरहमी से पिटाई कर दी गई थी. इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गये थे. घायलों का इलाज जारी है. इधर, युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने मुखिया के घर को आग के हवाले कर दिया था. जिसके बाद से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

Last Updated : Feb 8, 2023, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.