ETV Bharat / state

Bhai Dooj 2023: भैया दूज पर महिलाओं ने ऐसे की भाईयों की लंबी उम्र की कामना, गीत से गुलजार हुआ वातावरण - Bhai Dooj in Chapra

Bhai Dooj in Chapra: बहन भाई के पवित्र रिश्तों का प्रतीक भैया दूज की रौनक छपरा में भी देखने को मिल रही है. बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना कर रही हैं. गोबर से गोधन देवता की आकृति बनाकर पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की गई.

छपरा में बहनों ने किया भाई दूज का पर्व
छपरा में बहनों ने किया भाई दूज का पर्व
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 14, 2023, 2:59 PM IST

देखें वीडियो

छपरा: रक्षा बंधन की तरह ही भाई बहन के अटूट सम्बन्धों का पर्व भाई दूज भी माना जाता है. पूरे देश भर के साथ ही बिहार में भी बहनें अपने भाइयों के लिए दुआएं कर रही हैं. इस दौरान गीत गाकर गोधन देवता की आकृति का निर्माण किया गया.

छपरा में बहनों ने किया भाई दूज का पर्व: भाई दूज में बहनें पहले भाई को दुश्मन समझ पूजा करती हैं और गोबर से बने आकृति को कूटती हैं और शाप देती हैं. उसके बाद अंत में अपने जीभ में काटा चुभा कर माफी मांगती है. साथ ही गोधन देवता से भाई की लंबी उम्र की दुआ करती हैं. छपरा में भी बहनों ने भाई दूज किया और भाई की लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.

भैया दूज में होती है गोबर से बनी आकृति की पूजा
भैया दूज में होती है गोबर से बनी आकृति की पूजा

भाइयों की लंबी उम्र की कामना: भाई दूज के दिन गोबर से बनी आकृति में बजरी, चना, नारियल रखकर उसे कूटते हैं. पूजा के बाद बहनें उसी को भाइयों को प्रसाद के रूप में देती हैं. इसके पीछे का कारण माना जाता है कि बजरी खाने से ताकर आती है. यह भाइयों को शक्ति प्रदान करता है.

इस तिथि को मनाया जाता है भाई दूज: छपरा में छोटी बच्ची से लेकर बुजुर्ग महिलाओं ने भी भाई दूज का त्योहार धूमधाम से मनाया. बहनों ने कहा कि हम अपने भाई की लंबी आयु और उसकी उन्नति के लिए हर साल भाई दूज करते हैं. भाई दूज कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को मनाया जाता है.

"गोवर्धन पूजा में हम गोबर की पूजा करते हैं. लड़कियों का एक समूह बनाकर फिर गाय के गोबर से एक करते हैं. उसमें गोधन भइया और खोलिचा बहना की आकृति बनाते हैं. फिर दूसरे दिन गोधन भइया की कूटाई करते हैं. अपने भाई को शाप देते हैं उसके बाद कांटा चुभाकर दुआ मांगते हैं और माफी मांगते हैं."- श्रद्धालु

"हम गोबर के धन यानी गोबर से पूजा करते हैं. घर से अनाज लाते हैं. हम भाई की लंबी उम्र की कामना करते हैं."-श्रद्धालु

"गोबर, पांच तरह के अनाज, चावल से पूजा की जाती है. शाप देने के बाद कांटे से जीभ में चुभोया जाता है."-श्रद्धालु

यह भी पढ़ें - भाई की मौत की कामना के बाद भटकैया के कांटे से जीभ दागती हैं बहनें, फिर लंबी उम्र की मांगती हैं दुआएं

देखें वीडियो

छपरा: रक्षा बंधन की तरह ही भाई बहन के अटूट सम्बन्धों का पर्व भाई दूज भी माना जाता है. पूरे देश भर के साथ ही बिहार में भी बहनें अपने भाइयों के लिए दुआएं कर रही हैं. इस दौरान गीत गाकर गोधन देवता की आकृति का निर्माण किया गया.

छपरा में बहनों ने किया भाई दूज का पर्व: भाई दूज में बहनें पहले भाई को दुश्मन समझ पूजा करती हैं और गोबर से बने आकृति को कूटती हैं और शाप देती हैं. उसके बाद अंत में अपने जीभ में काटा चुभा कर माफी मांगती है. साथ ही गोधन देवता से भाई की लंबी उम्र की दुआ करती हैं. छपरा में भी बहनों ने भाई दूज किया और भाई की लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.

भैया दूज में होती है गोबर से बनी आकृति की पूजा
भैया दूज में होती है गोबर से बनी आकृति की पूजा

भाइयों की लंबी उम्र की कामना: भाई दूज के दिन गोबर से बनी आकृति में बजरी, चना, नारियल रखकर उसे कूटते हैं. पूजा के बाद बहनें उसी को भाइयों को प्रसाद के रूप में देती हैं. इसके पीछे का कारण माना जाता है कि बजरी खाने से ताकर आती है. यह भाइयों को शक्ति प्रदान करता है.

इस तिथि को मनाया जाता है भाई दूज: छपरा में छोटी बच्ची से लेकर बुजुर्ग महिलाओं ने भी भाई दूज का त्योहार धूमधाम से मनाया. बहनों ने कहा कि हम अपने भाई की लंबी आयु और उसकी उन्नति के लिए हर साल भाई दूज करते हैं. भाई दूज कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को मनाया जाता है.

"गोवर्धन पूजा में हम गोबर की पूजा करते हैं. लड़कियों का एक समूह बनाकर फिर गाय के गोबर से एक करते हैं. उसमें गोधन भइया और खोलिचा बहना की आकृति बनाते हैं. फिर दूसरे दिन गोधन भइया की कूटाई करते हैं. अपने भाई को शाप देते हैं उसके बाद कांटा चुभाकर दुआ मांगते हैं और माफी मांगते हैं."- श्रद्धालु

"हम गोबर के धन यानी गोबर से पूजा करते हैं. घर से अनाज लाते हैं. हम भाई की लंबी उम्र की कामना करते हैं."-श्रद्धालु

"गोबर, पांच तरह के अनाज, चावल से पूजा की जाती है. शाप देने के बाद कांटे से जीभ में चुभोया जाता है."-श्रद्धालु

यह भी पढ़ें - भाई की मौत की कामना के बाद भटकैया के कांटे से जीभ दागती हैं बहनें, फिर लंबी उम्र की मांगती हैं दुआएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.