ETV Bharat / state

छपरा में निकाली गई शोभा यात्रा, दिखाया गया भरत मिलाप

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वाराणसी से आए हुए रंगकर्मी रहे. इन कलाकारों की टीम ने देर रात तक नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं शोभा यात्रा कार्यक्रम में पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त देखने को मिले.

शोभा यात्रा की झलक
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 12:41 PM IST

छपरा: जिले में भरत मिलाप शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान पूरा इलाका भक्तिमय नजर आया. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु राम नाम के नारे लगाते दिखे. दरअसल, कार्यक्रम में लंका दहन के बाद भगवान राम के अयोध्या लौटने पर हुए भरत मिलाप का प्रसंग दिखाया गया.

chhapra
भारी संख्या में लोग रहे मौजूद

यह शोभायात्रा छपरा के साहेबगंज सोनर पट्टी मोहल्ले से शुरू होकर कट करीम चक, खनुआ, कटहरीबाग, मौना चौक, कचहरी स्टेशन, जोगिनिया कोठी, नगरपालिका चौक से होता हुआ साहेबगंज स्थित भरत मिलाप चौक तक गया. इसके बाद वहां वाराणसी से आए कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत कर जनता का मन मोहा.

chhapra
कलाकारों ने दिखाया नृत्य

बाहर से आए रंगकर्मियों ने बिखेरा जलवा
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वाराणसी से आए हुए रंगकर्मी रहे. इन कलाकारों की टीम ने देर रात तक नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं शोभा यात्रा कार्यक्रम में पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त देखने को मिले. वहीं, भरत मिलाप आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.

शोभा यात्रा की झलक

छपरा: जिले में भरत मिलाप शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान पूरा इलाका भक्तिमय नजर आया. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु राम नाम के नारे लगाते दिखे. दरअसल, कार्यक्रम में लंका दहन के बाद भगवान राम के अयोध्या लौटने पर हुए भरत मिलाप का प्रसंग दिखाया गया.

chhapra
भारी संख्या में लोग रहे मौजूद

यह शोभायात्रा छपरा के साहेबगंज सोनर पट्टी मोहल्ले से शुरू होकर कट करीम चक, खनुआ, कटहरीबाग, मौना चौक, कचहरी स्टेशन, जोगिनिया कोठी, नगरपालिका चौक से होता हुआ साहेबगंज स्थित भरत मिलाप चौक तक गया. इसके बाद वहां वाराणसी से आए कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत कर जनता का मन मोहा.

chhapra
कलाकारों ने दिखाया नृत्य

बाहर से आए रंगकर्मियों ने बिखेरा जलवा
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वाराणसी से आए हुए रंगकर्मी रहे. इन कलाकारों की टीम ने देर रात तक नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं शोभा यात्रा कार्यक्रम में पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त देखने को मिले. वहीं, भरत मिलाप आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.

शोभा यात्रा की झलक
Intro:भरत मिलाप शोभा यात्रा।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट। ल्ंका के राजा रावण का संघार करने के बाद भगवान राम के अयोध्या लौटने के बाद भरत मिलाप किया गया था।इसी का निर्वहन करते हुये आज भी परम्परा के अनुसार भरत मिलाप का कार्यक्रम किया जाता है।छ्परा मे आज भरत मिलाप का आयोजन किया गया ।यह कार्यक्रम छ्परा के साहेब गंज सोनर पट्टी मुहल्ले से शुरु होकर कट करीम चक खनुआ कटहरीबाग मौना चौक कचहरी स्टेशन जोगिनिया कोठी नगरपालिका चौंक से होता हुआ साहेब गंज स्थित भरत मिलाप चौंक तक ग या।


Body: इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण साहेब गंज स्थित भरत मिलाप चौक पर हुआ जहा वाराणसी से आयी हुयी रंग कर्मीयो की टीम ने दर्शको का खुब मनोरंजन किया।और देर रात तक दर्शक भरत मिलाप चौक पर डटे रहे।वही शोभा यात्रा कार्यक्रम मे पुलिस-प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किया गया था ।वही इस शोभा यात्रा की जगह जगह स्वागत और आरती की गयी।


Conclusion: वही भरत मिलाप आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया की हम प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम का आयोजनं करते है।और इस कार्यक्रम को छ्परा के सभी लोगों का सहयोग मिलता है।सभी लोग इस कार्यक्रम का आन्नद ले। बाईट समिति के सदस्यों की ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.