सारण: बिहार में कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार ने लॉकडाउन लगाया हुआ है. लॉकडाउन की वजह से कोरोना के मामलों में तो कमी आ रही है लेकिन इससे काफी लोगों की रोटी-रोजी पर भी असर पड़ा है.
इस बीच बिहार के सारण जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के लौवां गांव के रामायण मोड़ के पास की यह घटना है. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: सारण: पिकअप और बोलेरो में भीषण टक्कर, कई लोग गंभीर रूप से घायल
बाजार बंद कराने पहुंची थी पुलिस
दरअसल, थाने की गश्ती गाड़ी सब्जी बाजार बंद कराने गई थी. पुलिस को देखते ही सभी सब्जी दुकानदार वहां से भाग गए. दुकान छोड़कर सब्जी वालों के वहां से भागने के बाद पुलिस के एक जवान ने सब्जी की दुकान से खीरा उठाना शुरू कर दिया.
किसी ने कैमरे में कैद कर ली हरकत
पुलिस के जवान की इस हरकत को किसी ने अपने मोबाईल फोन के कैमरे में कैद कर लिया और उस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद लोग बिहार पुलिस की आलोचना कर रहे हैं.
गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान सब्जी बेचने वाले अपनी रोजी-रोटी व परिवार चलाने के लिए दुकान खोलने को मजबूर हैं. जैसे ही वे दुकान खोलते हैं, पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई का सामना करना पड़ता है.
इससे पहले पंजाब के एक एसएचओ द्वारा सब्जी दुकान पर लात मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उस वीडियो के वायरल होने के बाद उक्त पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की गई थी.
ये भी पढ़ें: नहीं थम रही शराब तस्करी, रैपर और शराब के साथ 3 कारोबारी गिरफ्तार
एसपी ने अनुबंध समाप्त कर कार्रवाई की अनुशंसा की
यहां बता दें कि सब्जी चुराते वीडियो वायरल होने के बाद सारण के एसपी संतोष कुमार ने कार्रवाई करते हुए उस पुलिसकर्मी को ड्यूटी से क्लोज कर दिया है. साथ ही उसका अनुबंध समाप्त करने और उचित कार्रवाई की अनुशंसा की है.