ETV Bharat / state

सारण: आदेश नहीं मानने पर सार्जेंन्ट मेजर ने पंप ऑपरेटर की लोहे के रॉड से की पिटाई - Major beat pump operator in saran

सार्जेंन्ट मेजर ने पुलिस लाइन के पानी टंकी के पम्प चालक को अपने सरकारी आवास पर बुलाकर लोहे के रॉड से मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. इतना ही नहीं मेजर ने अपने सिपाहियों से भी पम्प चालक की पिटाई करवाई.

सार्जेंन्ट मेजर ने पंप ऑपरेटर की लोहे के रॉड से की पिटाई
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 8:54 PM IST

सारण: जिले के तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार के मोटरसाइकिल चोर की पिटाई करने वाले वायरल वीडियो का मामला अभी ठंढ़ा भी नहीं हुआ था कि पुलिस लाईन के सार्जेंट मेजर की दबंगई सामने आ गई है. लेकिन पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को इसकी कोई सुध नहीं है. सार्जेंट मेजर की दबंगई के कारण लगभग 24 घंटे पुलिस लाइन में पानी की सप्लाई नहीं हुई. जिसकी वजह से लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है.

लोहे के रॉड से की गई पिटाई
सार्जेंन्ट मेजर ने पुलिस लाइन के पानी टंकी के पंप संचालक को अपने सरकारी आवास पर बुलाकर लोहे के रॉड से मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. इतना ही नहीं मेजर ने अपने सिपाहियों से भी पंप चालक की पिटाई करवाई. घायल पंप संचालक का इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में चल रहा है.

पंप ऑपरेटर का बयान

मेजर पर गाली-गलौज का आरोप
जख्मी शिव कुमार ने बताया कि पुलिस लाइन के सार्जेंन्ट मेजर मनोज कुमार ने अपने आवास पर उन्हें बुलाकर कहा कि पानी वाला पाइप मेरे आवास पर बिछवा दो. लेकिन पंप ऑपरेटर ने मना कर दिया. जिसके बाद सार्जेंट मेजर ने उसकी पिटाई करवा दी. इसके साथ ही मेजर ने गाली गलौज भी की और दोबारा नजर नहीं आने की बात कह कर भगा दिया.

पिटाई के बाद पंप संचालक को अन्य पम्प कर्मियों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें एक्सरे कराने को कहा है. पिटाई के कारण लगभग 24 घण्टे तक पूरे क्षेत्र में पानी का संकट गहरा गया था.

सारण: जिले के तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार के मोटरसाइकिल चोर की पिटाई करने वाले वायरल वीडियो का मामला अभी ठंढ़ा भी नहीं हुआ था कि पुलिस लाईन के सार्जेंट मेजर की दबंगई सामने आ गई है. लेकिन पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को इसकी कोई सुध नहीं है. सार्जेंट मेजर की दबंगई के कारण लगभग 24 घंटे पुलिस लाइन में पानी की सप्लाई नहीं हुई. जिसकी वजह से लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है.

लोहे के रॉड से की गई पिटाई
सार्जेंन्ट मेजर ने पुलिस लाइन के पानी टंकी के पंप संचालक को अपने सरकारी आवास पर बुलाकर लोहे के रॉड से मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. इतना ही नहीं मेजर ने अपने सिपाहियों से भी पंप चालक की पिटाई करवाई. घायल पंप संचालक का इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में चल रहा है.

पंप ऑपरेटर का बयान

मेजर पर गाली-गलौज का आरोप
जख्मी शिव कुमार ने बताया कि पुलिस लाइन के सार्जेंन्ट मेजर मनोज कुमार ने अपने आवास पर उन्हें बुलाकर कहा कि पानी वाला पाइप मेरे आवास पर बिछवा दो. लेकिन पंप ऑपरेटर ने मना कर दिया. जिसके बाद सार्जेंट मेजर ने उसकी पिटाई करवा दी. इसके साथ ही मेजर ने गाली गलौज भी की और दोबारा नजर नहीं आने की बात कह कर भगा दिया.

पिटाई के बाद पंप संचालक को अन्य पम्प कर्मियों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें एक्सरे कराने को कहा है. पिटाई के कारण लगभग 24 घण्टे तक पूरे क्षेत्र में पानी का संकट गहरा गया था.

Intro:SLUG:-SERGEANT MEJOR'S BULLYING
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/ SARAN/BIHAR


Anchor:-छपरा पुलिस लाइन के सार्जेंट मेजर की दबंगई के कारण लगभग 24 घंटे पानी की सप्लाई नही हुई जिस कारण लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ा वही शुद्ध पेयजल के लिए खरीद कर पीने को मजबूर हुए पुलिस लाइन व आसपास में रहने वाले लोग.

नगर थाना क्षेत्र के पुलिस केंद्र के सार्जेंट मेजर मनोज कुमार ने अपने सिपाहियों के साथ पानी टंकी के पम्प चालक पर अपनी दंबगई दिखाते हुए उसकी पिटाई की गई और उसे पानी टंकी के पास नही आने की चेतावनी भी दी गई हैं जिस कारण पम्प कर्मियों में भय ब्याप्त हो गया हैं.






Body:सारण जिले के तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार द्वारा मोटरसाइकिल चोर की जमकर पिटाई वाला वीडियो वायरल का मामला अभी ठंढा भी नही हुआ था कि पुलिस लाईन के सार्जेंट मेजर की दबंगई सामने आ गई हैं लेकिन पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को इसकी कोई सुध नहीं है क्योंकि साहब लोग अभी गंगा स्नान के अवसर पर लगने वाले सोनपुर मेले की तैयारी में लगे हुए है.

Byte:-सहकर्मी

पुलिस लाइन स्थित पानी टंकी के पम्प चालक को अपने सरकारी आवास पर बुलाकर सार्जेन्ट द्वारा लोहे के रॉड से अपने व अपने सिपाहियों से पिटाई कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया हैं जिसका इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में चल रहा हैं,



Conclusion:घटना के संबंध में ज़ख्मी शिव कुमार ने बताया जाता है पुलिस लाइन के सार्जेन्ट मेजर मनोज कुमार ने अपने आवास पर बुलाकर कहा कि पानी वाला पाइप मेरे आवास पर बिछवा दो लेकिन मेरे द्वारा मना कर दिया जो सार्जेंट साहब को नागवार गुजरा जैसे ही ऑपरेटर ने बताया कि ये मेरे क्षेत्र के बाहर का कार्य है तो उसी पर मेजर साहब ने मेरी पिटाई करवा दी और गाली गलौज कर दुबारा नज़र नहीं आने की बात कह भगा दिए.

Byte:-शिवकुमार, पम्प ऑपरेटर

पिटाई के बाद पम्प संचालक को अन्य पम्प कर्मियों द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उपचार कर एक्सरे कराने को कहा हैं, पिटाई के कारण लगभग 24 घण्टे तक पूरे क्षेत्र में पानी का संकट गहरा गया था. पुलिस की दंबगई देख यही लगता है कि कानून के रक्षक ही भक्षक बन रहे है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.