सारण: बिहार में पंचायत चुनाव की अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है, लेकिन चुनाव पूर्व हिंसा की शुरुआत हो गई है. इसी तरह की घटना छपरा के बनियापुर थाना क्षेत्र में पिछले माह हुई थी. वार्ड सदस्य की हत्या सुपारी किलरों द्वारा कराई गई थी. इस केस में सारण पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है.
यह भी पढ़ें- सारण में चौकीदार की हत्या, गर्दन पर धारदार हथियार के निशान
2 मार्च को हरिहरपुर चंवर में भुसांव पंचायत के वार्ड सदस्य सद्दाम हुसैन की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर की थी. सद्दाम की हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को भारी उपद्रव का सामना करना पड़ा था. उपद्रवियों ने पुलिस की कई गाड़ियों में आगजनी और तोड़फोड़ की थी.
दो अपराधी गिरफ्तार
मामले की जांच के लिए एसपी सारण संतोष कुमार ने एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था. पुलिस को हत्यारों के बारे में गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद छापेमारी कर पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों अपराधियों ने सुपारी किलिंग की बात स्वीकार करते हुए बताया कि दो लाख रुपए में हत्या की सुपारी दी गई थी और 50 हजार रुपए एडवांस और एक कट्टा मिला था.
अपराधियों की निशानदेही पर हथियार बरामद
गिरफ्तार किए गए अपराधियों के नाम शशीकांत कुमार और अंकित कुमार हैं. दोनों जलालपुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर धरान के रहने वाले हैं. पुलिस ने अपराधियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है.
दो गुटों के बीच चल रही वर्चस्व की लड़ाई
पुलिस से मिली सूचना के अनुसार हरिहरपुर भूंसाव पंचायत में दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में वार्ड सदस्य सद्दाम हुसैन अपनों की साजिश का शिकार हो गए. पुलिस मुख्य साजिशकर्ताओं की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है और शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी का दावा भी कर रही है.
बिहार से बाहर जाकर छिपे थे दोनों
"हमलोगों को जानकारी मिली थी कि इस कांड के आरोपी बिहार से बाहर जाकर छिपे हैं. पुलिस टीम इस सूचना के आधार पर राज्य से बाहर गई और छापेमारी कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उन्हें यहां लाया गया है. पूछताछ में अपराधी शुरू में घटना में शामिल होने से इनकार कर रहे थे, लेकिन तकनीकि साक्ष्य सामने रखने पर अपराधियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया."- अंजनी कुमार, एएसपी, सोनपुर, सारण
यह भी पढ़ें- छपरा: युवती से सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक गिरफ्तार, तलाश जारी
यह भी पढ़ें- छपरा: दहेज लोभी पति और ससुराल वालों ने पीट-पीटकर की महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस