छपराः सारण पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर लगभग एक दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट की 11 बाइक के अलावा दो कट्टा, दो गोली और तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है. सारण एसपी हर किशोर राय ने छपरा के गरखा थाना परिसर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पूरी घटना की जानकारी दी.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले दिनों सारण जिला में मोटरसाइकिल की चोरी और लूट की घटनाएं काफी बढ़ गई थी. इन आपराधिक घटनाओं के बाद पुलिस इन अपराधियों की तलाश में जुटी थी. गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को पुलिस ने यह कार्रवाई की. एसपी हर किशोर राय के मुताबिक छपरा के गरखा थाना क्षेत्र के भैंस मारा चंवर से अपराध की योजना बना रहे 11 अपराधियों की जानकारी मिला. संजय सिंह, रंजीत कुमार सिंह खैरा थाना जबकि राजन कुमार, प्रकाश कुमार, भूषण, पुष्पक कुमार, रजनीश कुमार, आशीष कुमार को मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया.
बाइक से साथ हथियार भी बरामद
जितेंद्र कुमार राय, गुड्डू को गरखा थाना की पुलिस ने अपने शिकंजे में लिया. वहीं, मोहित कुमार चोरी जलालपुर थाने को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी हर किशोर राय ने बताया कि इन अपराधियों के पास से चोरी की 11 मोटरसाइकिल बरामद की गई है. इसके अलावा दो कट्टा, तीन गोली और तीन मोबाइल फोन की भी बरामदगी हुई है. गिरफ्तार अपराधी संजय सिंह का गरखा थाना क्षेत्र में आपराधिक इतिहास रहा है. अपराधी पर धारा 392 के अंतर्गत दो मुकदमा दायर है.