सारण: छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सोमवार को सदर अस्पताल में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर 'सघन इन्द्रधनुष मिशन 2.0' कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके तहत बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाव और बच्चों के टीकाकरण से संबंधित जानकारी हेतु एक विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस बात की जानकारी जिलाधिकारी ने दी.
मार्च 2019 तक चलेगा अभियान
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि इस मिशन के जरिए राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत उपलब्ध सभी वैक्सीन सरकारी चिकित्सा संस्थानों मे निशुल्क दिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय के जरिए उपलब्ध सभी वैक्सीन सुरक्षित और उत्तम गुणवता की हैं. उन्होंने बताया कि इस वैक्सीन को प्रशिक्षित एएनएम के जरिए ही दिया जाएगा. यह अभियान राज्य के सभी जिलों मे दिसम्बर 2019 से चलाया जायेगा. अभियान मार्च 2020 तक हर महीने के पहले सोमवार को चलाया जाएगा. इस कार्यक्रम मे 225 सेशन चलाए जाएंगे. जिसमे छपरा जिले के बचे हुए 6 ब्लाकों के 2264 बच्चों के साथ 417 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है.
टीकाकरण में दसवें स्थान पर है छपरा
उन्होंने बताया की इस कार्यक्रम मे छूटे हुए प्रखंडों में पहले टीकाकरण किया जाएगा. वैसे तो अभी सभी प्रखंड मे यह कार्य सुचारु रुप से चलेगा. लेकिन इन 6 प्रखंडों में विशेष रूप से चलाया जाएगा. वहीं, अभी टीकाकरण के मामले मे छपरा जिला दसवें स्थान पर है.