सोनपुर: बिहार में सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. गंगा स्नान करने के लिए घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. देश के कोने-कोने से लोग बाबा हरिहरनाथ के दर्शन करने आ रहे हैं. इस बीच सोमवार रात को सारण जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव मंगल द्वारा रात 1:30 बजे बाबा हरिहरनाथ का जलाभिषेक किया गया. इस दौरान उन्होंने व्यव्स्थाओं का जायजा भी लिया.
दरअसल, कार्तिक पूर्णिमा के दिन बाबा हरिहरनाथ का कपाट रात्रि के 1:30 बजे खुल जाता है. इसके बाद से श्रद्धालु बाबा का दर्शन करने लगते हैं. ऐसे में सोमवार को इसकी शुरुआत सारण के डीएम अमन समीर द्वारा की गई. गौरतलब हो कि आज से सोनपुर मेले की विधिवत शुरुआत हो गई है. यह मेल लगभग 1 महीने तक चलेगा. हालांकि इस मेले की औपचारिक शुरुआत बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा 25 तारीख को ही कर दी गई थी.
"इस बार आम जनता को मेले में कई अत्याधुनिक चीज देखने को मिलेगी. इसके साथ ही भारतीय रेल, भारत सरकार के अन्य उपकरण, बिहार पुलिस अग्निशमन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, ऊर्जा विभाग तथा अन्य विभागों ने भी अपने-अपने पंडाल लगाए हैं. मेले में आम लोग के रहने से लेकर सुरक्षा तक के तमाम इंतजाम किए गए है." - अमन समीर, सारण जिलाधिकारी.
कार्तिक पूर्णिमा को हुआ था हरिहरनाथ का अवतरण : मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा को ही बाबा हरिहरनाथ का अवतरण हुआ था यही कारण है की बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां जल चढ़ाने आते हैं. अनुमान है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन 4 से 5 लाख की संख्या में श्रद्धालु यहां जल चढ़ाने आएंगे जिसको लेकर जिला प्रशासन और बाबा हरिहरनाथ न्यास समिति व्यवस्था को अंतिम रूप देने में लगा है. इस विषय में बाबा हरिहरनाथ मंदिर के पुजारी बमबम बाबा ने बताया कि गंगा गंडक के संगम पर यहां नारायणी नदी है यह संगम स्थल है यहां पर श्रद्धालु स्नान करते हैं.
इसे भी पढ़े- कार्तिक पूर्णिमा आज, बाबा हरिहरनाथ के अवतरण पर 4 से 5 लाख श्रद्धालु संगम में करेंगे स्नान