सारण: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के बाद अब सरकार पूरी तरह से एक्शन में आ गई है. आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. कई आईएएस अधिकारियों के विभागों में भी फेरबदल किया गया है. वह राज्य सरकार ने 6 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है.
सारण प्रमंडल के आयुक्त बनें राज्यपाल के सचिव
वहीं, इस स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत सारण प्रमंडल के आयुक्त आर एल चोगथु का भी तबादला किया गया है. उन्हें बिहार के राज्यपाल का सचिव बनाया गया है. वहीं, तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त पंकज कुमार को सारण प्रमंडल का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है. वह सारण और तिरहूत दोनों प्रमंडल के आयुक्त का कार्य अगले आदेश तक देखेंगे.
गौरतलब है कि पिछले दिनों विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन आयुक्त आर एल चोगथु मकेर प्रखंड में बूथ देखने जा रहे थे. उस दौरान एक दुर्घटना में वह बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिस कारण उनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. हालांकि वह अभी तक पूरी तरह स्वस्थ नहीं हुए हैं.