ETV Bharat / state

सारण की बेटी जूली बनी छात्राओं की आइकॉन, 'परीक्षा पे चर्चा' में PM मोदी से पूछा था सवाल

author img

By

Published : Jan 21, 2020, 7:47 PM IST

Updated : Jan 21, 2020, 8:09 PM IST

परीक्षा पे चर्चा के माध्यम से पीएम मोदी ने छात्र-छात्राओं को देश में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और बोर्ड परीक्षा से पहले तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को सफलता के सही मायने को समझाने का प्रयास किया.

सारण
सारण

सारण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के भावी पीढ़ियों के लिए रोज नए योजनाओं को तैयार कर रहे हैं. जिससे कि वे आत्मनिर्भर बन सकें. इसी को लेकर प्रधानमंत्री ने स्कूल कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को लेकर परीक्षा पे चर्चा 2020 मुहिम चलाया. जिसमें जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा जूली सागर के सवाल का पीएम मोदी ने जबाव दिया.

सारण
जूली सागर, छात्रा, जवाहर नवोदय विद्यालय, सारण

पीएम ने किया छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पीएम मोदी ने छात्र-छात्राओं को देश में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और बोर्ड परीक्षा से पहले तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को सफलता के सही मायने समझने का प्रयास किया. इस परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में देश के कई शिक्षण संस्थानों से छात्र-छात्राओं का चयन हुआ. इन छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री से सवाल पूछा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी सवालों के संतोषजनक जवाब दिया.

पेश है रिपोर्ट

पीएम के सुझाव का करुंगी पालन- जूली
पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से सुर्खियों में आयी सारण की बेटी जूली सागर ने अपने सवाल से पीएम नरेन्द्र मोदी को भी कुछ पल के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया. वहीं, प्रधानमंत्री ने भी जवाब देने से पहले बिहार की इस प्रतिभावान छात्रा का लोहा मानते हुए उस पल को बेहद मुश्किल बताते हुए जवाब दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिये गए जवाब को छात्रा जूली सागर ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान कहा कि ये उसके लिए काफी खुशी वाला पल था. उसके सवालों का पीएम ने जो जवाब दिया वो उसका जरूर पालन करेगी.

ये भी पढ़ें- बिहार की जूली ने 'मोदी सर' से पूछा सवाल, जवाब देने से पहले बोले- बेहद मुश्किल है ये काम

स्कूल प्राचार्य ने जताई खुशी
इस संबंध में नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अवधेश प्रसाद ठाकुर ने भी छात्रा जूली सागर की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की. साथ ही उन्होंने अपने विद्यालय की अन्य छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को प्रेरणा लेने की बात कही.

सारण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के भावी पीढ़ियों के लिए रोज नए योजनाओं को तैयार कर रहे हैं. जिससे कि वे आत्मनिर्भर बन सकें. इसी को लेकर प्रधानमंत्री ने स्कूल कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को लेकर परीक्षा पे चर्चा 2020 मुहिम चलाया. जिसमें जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा जूली सागर के सवाल का पीएम मोदी ने जबाव दिया.

सारण
जूली सागर, छात्रा, जवाहर नवोदय विद्यालय, सारण

पीएम ने किया छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पीएम मोदी ने छात्र-छात्राओं को देश में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और बोर्ड परीक्षा से पहले तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को सफलता के सही मायने समझने का प्रयास किया. इस परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में देश के कई शिक्षण संस्थानों से छात्र-छात्राओं का चयन हुआ. इन छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री से सवाल पूछा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी सवालों के संतोषजनक जवाब दिया.

पेश है रिपोर्ट

पीएम के सुझाव का करुंगी पालन- जूली
पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से सुर्खियों में आयी सारण की बेटी जूली सागर ने अपने सवाल से पीएम नरेन्द्र मोदी को भी कुछ पल के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया. वहीं, प्रधानमंत्री ने भी जवाब देने से पहले बिहार की इस प्रतिभावान छात्रा का लोहा मानते हुए उस पल को बेहद मुश्किल बताते हुए जवाब दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिये गए जवाब को छात्रा जूली सागर ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान कहा कि ये उसके लिए काफी खुशी वाला पल था. उसके सवालों का पीएम ने जो जवाब दिया वो उसका जरूर पालन करेगी.

ये भी पढ़ें- बिहार की जूली ने 'मोदी सर' से पूछा सवाल, जवाब देने से पहले बोले- बेहद मुश्किल है ये काम

स्कूल प्राचार्य ने जताई खुशी
इस संबंध में नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अवधेश प्रसाद ठाकुर ने भी छात्रा जूली सागर की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की. साथ ही उन्होंने अपने विद्यालय की अन्य छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को प्रेरणा लेने की बात कही.

Intro:Anchor:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के भावी पीढ़ियों के लिए नित्य नए योजनाओं को तैयार कर रहे हैं जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें इसी को लेकर प्रधानमंत्री ने स्कूल कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को परीक्षा पर चर्चा 2020 मुहिम से जोड़ कर दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान देश में आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं सहित आने वाले दिनों में बोर्ड परीक्षा से पहले सकारात्मक ऊर्जा देने के साथ तनाव मुक्त और सफलता के सही मायने को समझने और समझाने के उद्देश्य से किया गया था. जिसमें देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आवेदन लिया गया था जिनमे से बहुत कम छात्रों का चयन हुआ था जिन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल पूछा व उनके जवाब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए बेहद मुश्किल है ये काम कहते हुए संतोषजनक जवाब दिया.


Body:बिहार राज्य के सारण जिले में दरियापुर प्रखंड क्षेत्र के देवती में अवस्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाली विज्ञान संकाय कक्षा 11वीं की छात्रा जूली सागर सारण जिले के ही मढ़ौरा प्रखंड अंतर्गत अवांरी गांव निवासी परमेश्वर प्रसाद गुप्ता व सरोज गुप्ता की 15 वर्षीय पुत्री है, जिसका नामांकन नवोदय विद्यालय के वर्ग 6 में 16 सितम्बर 2014 को हुआ था और विद्यालय के आवासीय परिसर में ही रह कर अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं.


एकाएक सुर्खियों में आयी सारण की इस बेटी ने अपने सवाल से देश के दृढ़ निश्चयी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी कुछ पल के लिए सोचने पर मजबूर की तो वही प्रधानमंत्री ने भी जवाब देने से पहले बिहार की इस प्रतिभावान छात्रा जूली सागर का लोहा मानते हुए उस पल को बेहद मुश्किल बताते हुए जवाब दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिये गए जवाब को ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान बताते हुए कहा कि वैसे तो सभी की तमन्ना होती है कि देश के शीर्ष स्थान पर विराजमान लोगो से न सिर्फ बात करे बल्कि उनके द्वारा बताए गए मार्गो का अनुसरण करें और आत्मसात करने का प्रयास करना चाहिए तभी वह सफलता पा सकता है.

byte to byte:-
जुली सागर, छात्रा, जवाहर नवोदय विद्यालय, सारण
धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी, ईटीवी भारत, सारण


Conclusion:वैसे देखा जाए तो देश के लिए बिहार के सारण की धरती हमेशा से सर्वोच्च स्थान पर रही है क्योंकि यहाँ के लोग प्रतिभावान, गुणवान के साथ क्रांतिकारियों की जननी रही है. उदाहरण के तौर पर देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद हो, छात्र युवाओं के प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण हो या देश की आज़ादी के लिए अगस्त क्रांति के दौरान गिरी बंधुओं के शहादत की बात हो, या भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले लोककवि भिखारी ठाकुर हो चाहे नारी सशक्तिकरण की उदाहरण के तौर पर वीरांगना रामस्वरूपा देवी की जिनकी गाथा इतिहास के पन्नों में दर्ज है. जूली सागर भी सारण को गौरवान्वित कर रही है जिससे सभी लोगों में खुशी का माहौल है.


वहीं इस सम्बंध में उक्त विद्यालय के प्राचार्य डॉ अवधेश प्रसाद ठाकुर ने भी छात्रा जुली सागर की इस उपलब्धि पर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए अन्य छात्राओं व शिक्षकों को प्रेरणा लेने की बात कहीं.

byte:-डॉ अवधेश प्रसाद ठाकुर, प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, सारण
Last Updated : Jan 21, 2020, 8:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.