छपरा : बिहार के छपरा में पुलिस की हाजत से बालू माफिया फरार हो गया. मामला सारण जिले के मसरख थाना का है. बालू माफिया के फरार होने की सूचना पर थाना परिसर में हड़कंप मच गया. दरअसल, हाजत में बंद बालू माफिया पेट दर्द का बहाना बनाकर चिल्लाने लगा. चौकीदार ने जैसे ही उसे हाजत से बाहर निकाल उसे धकेलकर फरार हो गया. आगे-आगे बालू माफिया और पीछे पुलिस लगी रही. लेकिन बालू माफिया बाजार में घुसकर लापता हो गया.
ये भी पढ़ें- Gopalganj News: गर्लफ्रेंड की ब्लीडिंग देख घबरा गया बॉयफ्रेंड, बेहोशी में लेकर पहुंचा अस्पताल, जाने फिर क्या हुआ..?
काफी देर तक पुलिस उसकी तलाश करती रही लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. हाजत में 7 बंदी थे. जिसमें एक बालू माफिया भी बंद किया गया था. वो भागने के लिए तरकीब सोच रहा था. तभी उसने अचानक से रोना-चिल्लाना शुरू किया. जब उसने बताया कि उसके पेट में तेज दर्द है वो मर जाएगा. ये सुनकर चौकीदार ने उसे हाजत के बाहर निकाल दिया. जैसी ही वो बाहर निकला पेटदर्द का नाटक कर रहा आरोपी चौकीदार को धक्का देकर फरार हो गया.
फरार होने वाला आरोपी पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना क्षेत्र के बेरिया गांव का रहने वाला अवनीश कुमार बताया जा रहा है. उसके खिलाफ मशरख थाने में कांड संख्या 102/23 नामजद अभियुक्त है. उसे ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक के साथ जिला खान निरीक्षक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा था. इस मामले में मशरख थाने की पुलिस का कहना है कि ''आरोपी की सारी डिटेल थाने में दर्ज है. जल्द ही पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी.''
जिस थाने से चकमा देकर बालू माफिया भागा उसकी पहरेदारी अर्जुन चौधरी नाक का चौकीदार कर रहा था. इस मामले में अर्जुन चौधरी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. बता दें कि जिला खान निरीक्षक ने आरोपी को बालू लदे ट्रक के साथ रंगे हाथ दबोचा था. फिर उसे मशरख पुलिस के हवाले सौंप दिया. इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है कि क्या वाकई आरोपी भाग निकला या उसे भगाया गया है?