ETV Bharat / state

चीन को संदेश: 'ड्रैगन' पर झपट रहा शेर, छपरा के सैंड आर्टिस्ट ने रेत पर उकेरी कलाकृति

सैंड आर्टिस्ट की इस आर्ट में शेर और ड्रैगन के साथ कई चायनीज ऐप भी बने हुए हैं. यह ऐप चीनी सामान के बहिष्कार को लेकर संदेश दे रहा है. बता दें कि शेर को आक्रामकता और शौर्य का प्रतीक माना जाता है.

author img

By

Published : Jul 4, 2020, 2:19 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 2:33 PM IST

saran
saran

सारण (छपरा): भारत-चीन सीमा विवाद में हुई हिसंक झड़प में देश के 20 जवान शहीद हो गए. जिसके बाद पूरे देश में चीन को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. सरकार ने चीन के 59 ऐप्स को बैन कर दिया है. जिले के प्रख्यात सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने अपनी कलाकृति के जरिए सरकार के इस कदम की सराहना की है.

चाइना के 59 एप बैन
सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार की इस कलाकृति की हर तरफ चर्चा हो रही है. दूर-दूर से लोग इसे देखने आ रहे हैं. अशोक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाइना के 59 एप्स बैन किए जाने का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि पीएम ने काफी साहसी कदम उठाया है.

अनोखी कलाकृति से भगाया चीन का ड्रैगन

मेड इन इंडिया
अशोक कुमार ने बताया कि मैंने बालू पर कलाकृति के माध्यम से दिखाया है कि कैसे मेड इन इंडिया चाइना के ड्रैगन को मार भगाता है. अशोक की इस कलाकृति में मोबाइल से एक शेर निकलता है, जो ड्रैगन को भगा रहा हैं.

चीनी सामान का बहिष्कार
सैंड आर्टिस्ट की इस आर्ट में शेर और ड्रैगन के साथ कई चायनीज ऐप भी बने हुए हैं. यह ऐप चीनी सामान के बहिष्कार को लेकर संदेश दे रहा है. बता दें कि शेर को आक्रामकता और शौर्य का प्रतीक माना जाता है.

saran
सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार

मां दुर्गा की सवारी
सम्राट अशोक के बनवाए गए स्तंभ में भी चार शेर दिखाए गए हैं. अगर धार्मिक दृष्टिकोण से बात करें तो हिंदू धर्म की अराध्य मां दुर्गा की सवारी भी शेर है. जिसे साहस और वीरता के लिए जाना जाता है.

कई प्रसिद्ध ऐप हैं शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चायना के 59 ऐप को भारत में बैन कर दिया है. जिसमें टिक टॉक, हैलो, क्लब फैक्टरी आदि कई प्रसिद्ध ऐप शामिल हैं. पूरे देश में चायनीज सामान के बहिष्कार को लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा था.

सारण (छपरा): भारत-चीन सीमा विवाद में हुई हिसंक झड़प में देश के 20 जवान शहीद हो गए. जिसके बाद पूरे देश में चीन को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. सरकार ने चीन के 59 ऐप्स को बैन कर दिया है. जिले के प्रख्यात सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने अपनी कलाकृति के जरिए सरकार के इस कदम की सराहना की है.

चाइना के 59 एप बैन
सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार की इस कलाकृति की हर तरफ चर्चा हो रही है. दूर-दूर से लोग इसे देखने आ रहे हैं. अशोक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाइना के 59 एप्स बैन किए जाने का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि पीएम ने काफी साहसी कदम उठाया है.

अनोखी कलाकृति से भगाया चीन का ड्रैगन

मेड इन इंडिया
अशोक कुमार ने बताया कि मैंने बालू पर कलाकृति के माध्यम से दिखाया है कि कैसे मेड इन इंडिया चाइना के ड्रैगन को मार भगाता है. अशोक की इस कलाकृति में मोबाइल से एक शेर निकलता है, जो ड्रैगन को भगा रहा हैं.

चीनी सामान का बहिष्कार
सैंड आर्टिस्ट की इस आर्ट में शेर और ड्रैगन के साथ कई चायनीज ऐप भी बने हुए हैं. यह ऐप चीनी सामान के बहिष्कार को लेकर संदेश दे रहा है. बता दें कि शेर को आक्रामकता और शौर्य का प्रतीक माना जाता है.

saran
सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार

मां दुर्गा की सवारी
सम्राट अशोक के बनवाए गए स्तंभ में भी चार शेर दिखाए गए हैं. अगर धार्मिक दृष्टिकोण से बात करें तो हिंदू धर्म की अराध्य मां दुर्गा की सवारी भी शेर है. जिसे साहस और वीरता के लिए जाना जाता है.

कई प्रसिद्ध ऐप हैं शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चायना के 59 ऐप को भारत में बैन कर दिया है. जिसमें टिक टॉक, हैलो, क्लब फैक्टरी आदि कई प्रसिद्ध ऐप शामिल हैं. पूरे देश में चायनीज सामान के बहिष्कार को लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा था.

Last Updated : Jul 4, 2020, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.